जल शक्ति मंत्रालय नई दिल्ली ने वॉटर हीरोज से सम्मानित किया 10000 रुपये एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया । 20 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के लिये योगदान दे रहे है, जल की एक एक बूंद संरक्षण के लिये तालाबों, प्राकृतिक जल स्रोतों, नदियों, कुओ, के सफाई जन सहयोग से कर रहे है।



