शासकीय योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता – गौतम पाटिल

0
72

838 जरुरतमंदो को पेंशन और 221 को मिला राशनकार्ड, पैंडिंग निर्माण कार्यों पर उनका अधिक होगा फोकस
(योगेश पानीग्राही)

जगदलपुर।राज्य प्रशासनिक सेवा संवर्ग 2017 के अधिकारी गौतम पाटिल की प्राथमिकता शासन की योजनाओं को जनपद पंचायत क्षेत्र के उन अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है जिसके वह असली हकदार हैं ,अल्प समय में ही जनहित के कार्यों को वह प्राथमिकता के साथ कर रहें हैं। उनके कार्यालय जनसेवा के लिए हमेशा खुले हैं और उनका उद्देश्य भी है वह अधिक से अधिक जनता की सेवा कर सके। पाटिल ने मई के प्रथम पखवाड़े में जनपद पंचायत जगदलपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का प्रभार ग्रहण किया है। वह इससे पूर्व कोंडागांव जिले में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के पद पर पदस्थ थे। पाटिल आज उनके कार्यालय में इस संवाददाता से सौजन्य मुलाकात में यह बात कही।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौतम पाटिल ने कहा कि उनको प्रभार लिए एक माह भी नहीं हुआ है और उनके द्वारा शासन -प्रशासन की गाइड लाइन अनुसार जगदलपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में छोटे-छोटे कैंप आयोजित कर जनता को शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने की कोशिश हुई है वहीं जगदलपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के 20गांवों का वह व्यक्तिगत तौर पर दौरा भी कर चुके हैं, जिसका परिणाम यह है कि पेंशन योजनाओं के मामले में 838 प्रकरण स्वीकृत करवाया है और 221 पात्र व्यक्तियों का राशनकार्ड भी बनाया गया है जिसका लाभ जून माह से ही मिलना प्रारंभ हो जायेगा। अब उनका अगला फोकस निर्माण कार्यों पर होगा जो कार्य 2015-16 से स्वीकृत किए गए हैं और किस कारणवश पूरा नहीं हो पा रहा है उसकी समीक्षा की जा रही है। गुणवत्ता पूर्ण कार्य करते हुए जल्द से जल्द पैंडेसी कम किया जाएगा। श्री पाटिल ने कहा कि कम समय सीमा में ही नये जगह पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रवास के दौरान नानगुर ग्राम पंचायत में भेंट मुलाकात कार्यक्रम जनसहयोग से निर्विघ्न सम्पन्न हुआ जोकि मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। पाटिल पंचायत उपचुनाव कार्य में व्यस्त हैं जिसके कारण उनसे अधिक चर्चा नहीं हो पाई किंतु उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और जो भी जानकारी सामने आती है उनके साथ साझा करें।