सीएम निवास घेराव का प्रयास, बड़ी संख्‍या में प्रदर्शनकारी सीएम आवास के गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश

0
160

लाभांडी में मकानों की तोड़फोड़ और विस्थापन को लेकर नाराज हैं लोग

कलेक्टोरेट ज्ञापन देने पहुंचे थे लोग, कलेक्टोरेट बंद होने से सीएम निवास की ओर घुसे लोग

रायपुर में सीएम निवास घेराव का प्रयास, पुलिस बल ने रोका प्रदर्शनकारियों को…

सीएम निवास घुसने का प्रयास कर रहें प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने खदेड़ा…

रायपुर। राजधानी रायपुर में सीएम हाउस के बाहर प्रदर्शन कर रहे बड़ी संख्‍या में प्रदर्शनकारी सीएम आवास के गेट का ताला तोड़कर के अंदर घुस गए। सीएम आवास परिसर में प्रदर्शन‍कारियों और पुलिस के बीच जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने एक-एक करके सभी प्रदर्शनकारियों खदेड़कर सीएम हाउस परिसर के बाहर किया। आधे घंटे तक चले प्रदर्शन में काफी तनावपूर्ण माहौल रहा।

जानकारी के मुताबिक छेरीखेड़ी के लगभग 150 परिवार विस्थापन की मांग को लेकर सीएम हाउस पहुंचे थे। 150 परिवार के लोग बिना नोटिस और विस्थापन को लेकर विरोध जताने सीएम आवास पहुंचे थे। प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि उन्‍हें प्रशासन की ओर से 17 मार्च को इलाके को खाली करने का नोटिस दिया गया। जबकि 21 मार्च को बुलडोजर चलने का नोटिस दिया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि व्यवस्थापन के बाद ही उन्‍हें हटाया जाए।

मामले को लेकर रायपुर एरिया मीना साहू का कहना है शासकीय जमीन पर कब्जा किए थे. जिसे हटाने के लिए नोटिस पहले भी दिया गया था. अभी नोटिस भेज दिया गया है लेकिन अभी उससे नहीं तोड़ा जाएगा।