एनसीसी कैडर्स हेतु संभाग स्तरीय शिविर का हुआ आयोजन

0
153

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर, सुन्दरराज पी० द्वारा शिविर में शामिल कुल-170 NCC कैडर्स को संबोधित करते हुये उन्हें बस्तर क्षेत्र के शांति, सुरक्षा एवं विकास में भागीदारी बनने हेतु आव्हान किया गया।

दिनांक 22-10-2021 से 28-10-2021 तक NCC के संभाग शिविर में शामिल कैडर्स को सुन्दरराज पी०, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर द्वारा संबोधित किया गया। बस्तर संभाग की कृषि महाविद्यालय कुम्हारावण्ड, शासकीय पी०जी० महाविद्यालय जगदलपुर एवं नारायणपुर स्नातक महाविद्यालय के कुल-170 सीनीयर NCC कैडर्स के “B” एवं “C” सर्टिफिकेट परीक्षा हेतु विशेष शिविर शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय कुम्हारावण्ड, जगदलपुर में आयोजित की जा रही है।

उक्त शिविर में भाग ले रहे NCC छात्रा-छात्राओं को परेड, चांदमारी, यातायात नियम, आपदा प्रबंधन जैसी महत्वपूर्ण विषयों में प्रशिक्षण दी जाती है।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर, सुन्दरराज पी० द्वारा आज दिनांक को शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय कुम्हारावण्ड, जगदलपुर परिसर में NCC कैडर्स को संबोधित करते हुये उन्हें देश की सेवा में समर्पित होकर कार्य करने हेतु आव्हान किया गया। बस्तर क्षेत्र की शांति एवं विकास कार्य हेतु समाज के प्रत्येक नागरिक का भागीदारी अनिवार्य होगा, इस दिशा में वनांचल क्षेत्र के युवा एवं युवतियों की भूमिका विशेष तौर पर होगी। श्री सुन्दरराज द्वारा उपस्थिति सभी NCC कैडर्स को स्वच्छ एवं सकारात्मक व्यक्तित्व निर्माण के संबंध में मार्गदर्शन देते हुये उन सब के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।

कार्यक्रम के दौरान NCC की 9वीं वाहिनी समन्वयक कर्नल अजय दवान एवं अन्य अधिकारीगण के साथ में शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय कुम्हारावण्ड, जगदलपुर के अध्यापकगण उपस्थित रहे।