बस्तर नगर पंचायत में इलेक्ट्रिक बाइक की हुई जबरदस्त उद्घाटन
बस्तर में आई वुमी कम्पनी की स्कूटी की शोरूम खुलने से लोगों को मिली राहत लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला वहीं। सी के आटोमोबाइल के मालिक ने बताया कि यह स्कूटी बिना पेट्रोल ,और बिना ऑयल के चलेगी ।जिसे तीन घंटे चार्ज करने पर 130 किलो मीटर चलेगी,आईआईएस स्कूटी में किसी तरह का कोई प्रदूषण नहीं होगा।जिसमें फाइनेंस की आसान किस्तों के साथ इलिक्ट्र स्कूटी का आनंद ले सकते हैं। सी के आटोमोबाइल का उद्घाटन बस्तर एस डी एम ओम प्रकाश वर्मा,ने तहसीलदार कमल किशोर साहू, जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जय भान सिंह राठौर के साथ अधिकारियों एवं ग्रामीण जनों के बीच शुभारंभ किया गया।