धनीराम का उत्तराधिकारी कौन होगा टिकी सबकी निगाहें, विधानसभा चुनाव पूर्व भाजपा -कांग्रेस का जनपद चुनाव लिटमस टेस्ट

0
92

चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जनपद पंचायत तोकापाल के जनपद क्रमांक एक में उपचुनाव है जिसके तहत् आज से प्रक्रिया प्रारंभ हो गया है अब देखना है कि कांग्रेस पार्टी अपनी सीट बरकरार रख पाता है या भाजपा की झोली में यह सीट जाती है,सबकी निगाहें इस पर टिकी है क्योंकि यह विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस -भाजपा पदाधिकारियों के लिए अर्धवार्षिक परीक्षा (लीटमस टेस्ट) होगी। सबसे ज्यादा कांग्रेस पार्टी की साख की बात होगी क्योंकि इस सीट से स्व.धनीराम कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी थे जिन्होंने दिलीप बघेल को मात्र 13वोटों से हराया था किंतु दुर्भाग्यवश धनीराम की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई थी जिसके कारण उपचुनाव की स्थिति निर्मित हो गई।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार पंचायत उपचुनाव 2022 के तहत आज 3जून से 9जून तक नामांकन दाखिल करने का समय सारिणी घोषित किया गया है। वहीं जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक एक में आने वाले गांवों में आचार संहिता लागू हो गया है। जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक एक के अंतर्गत कोंडालुर, घाटधनोरा व सिंगनपुर के 4572 मतदाता है जोकि अपना भावी मतदाता चुनेंगे। इस हेतु कोंडालुर में दो, घाटधनोरा में तीन और सिंगापुर में चार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कोंडालुर में कोंडालुर व छिंदबहार में दो मतदान केंद्र होगा जिसमें क्रमश:691 व 400 मतदाता मतदान करेंगे।, घाटधनोरा में घाटधनोरा में दो मतदान केंद्र,टिकराधनोरा में एक मतदान केंद्र में क्रमशः 443,420 व 609 मतदाता मतदान करेंगे।इसी प्रकार सिंघनपुर में सिंघनपुर सोनारपाल, भाटापारा व चोंडीमेटावाड़ा मतदान केंद्र में 732,435,281व 561 मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे।