- भक्तों ने देवी को समर्पित किए लाखों का कैश और जेवरात खोली गईं मां दंतेश्वरी मंदिर की दान पेटियां
- दानपेटियों में अर्जी वाली अनेक चिट्ठियां भी मिलीं
जगदलपुर बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा में स्थित पावन शक्तिपीठ दंतेश्वरी माता मंदिर मंदिर की दान पेटियां शुक्रवार को खोली गईं। दान पेटियों में मिली नगदी और जेवरात की गिनती कई घंटे तक चली। इस बार भी भक्तों ने मां दंतेश्वरी को मुक्त हस्त से दान राशि अर्पित की है। नोटों की गणना में नगदी लगभग 17 लाख रुपए और सोने चांदी के कुछ जेवरात पाए गए, जिसे खजाने में जमा करवा दिया गया।
मुहरबंद दानपेटियां टेंपल कमेटी व्यवस्थापक व तहसीलदार विनीत सिंह, प्रधान पुजारी हरेंद्र नाथ, सहायक पुजारी लोकेंद्र नाथ की मौजूदगी में खोली गई। इसके पूर्व 5 अगस्त 2024 को दान पेटियों की राशि की गणना हुई थी। इस बार गणना के मौके पर बीरो मांझी, महादेव नेताम, मुकुंद ठाकुर, सुखराम ठाकुर, शिवचंद्र कतियाररास, डीआर नाग, त्रिनाथ ठाकुर, विजय पटनायक समेत टेंपल कमेटी से जुड़े लोग और गणमान्य नागरिकों ने मौजूद रहकर इस गणना में सहयोग किया।
मिले अर्जी वाले कई पत्र
दान पेटियों में इस बार भी भक्तों द्वारा डाले गए दर्जन भर अर्जी वाले पत्र मिले हैं।मांई दंतेश्वरी को संबोधित पत्रों में भक्तों ने अर्जी लगाई थी। इन चिटिठयों में किसी ने कर्ज से मुक्ति पाने, तो किसी ने सरकारी नौकरी पाने की कामना की। किसी ने संतान का ब्याह करवाने की बात लिखी, तो किसी ने खुद के पसंदीदा जीवनसाथी के साथ जीवन बिताने की तो, किसी ने व्यापार व्यवसाय में सफलता की कामना की थी।