जगदलपुर महात्मा गांधी माध्यमिक शाला में दिनांक 7 फरवरी को वार्षिक महोत्सव का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी मानसिंग भारद्वाज.थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड स्त्रोत समन्वयक शरद श्रीवास्तव, संकुल प्राचार्या सुधा परमार तथा संकुल समन्वयक विकास चंद्राकर ने शिरकत की।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर सरस्वती वंदना की गई। इसके पश्चात शाला की छात्राओं द्वारा अतिथियों के लिए स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात प्राथमिक शाला के छात्रों द्वारा बचपन पर आधारित एक नृत्य पेश किया गया। वीरता पर आंठवी कक्षा की छात्रा द्वारा एकल नृत्य प्रस्तुत किया गया। शहर में स्वच्छता बनाए रखने का संदेश देने लिए छठवीं तथा सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा एक नृत्य किया गया। इसके पश्चात सातवीं कक्षा की एक छात्र द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने पूरे कार्यक्रम को राममय बना दिया। नशे के जाल से मुक्त करने हेतु आंठवी कक्षा के छात्रों द्वारा एक शिक्षाप्रद नाटक प्रस्तुत किया गया जिसे सारे दर्शकों द्वारा सराहा गया। तत्पश्चात बीते सत्र के प्रदर्शन के आधार पर छात्रों को विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। अंत में बस्तर की संस्कृति पर आधारित छात्राओं द्वारा सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन के पश्चात छात्रों को स्वल्पाहार कराया गया।
समस्त कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के साज सज्जा में शाला की शिक्षिका मनीषा ठाकुर का योगदान रहा। सांस्कृतिक नृत्य और नाटक का समस्त प्रबंधन शाला के शिक्षक अनुपम साहा तथा नवीन राठौर द्वारा किया गया। समस्त कार्यक्रम के विधिवत संचालन में शाला के शिक्षकगण सावित्री पेगड़, सुमन राठौर एवं गीता ठाकुर की भूमिका रही। कार्यक्रम के दौरान सम्पूर्ण प्रभार एवं दायित्व प्रधान पाठक दीपक वाजपेयी का था। समारोह में शिरकत किए हुए हर अतिथियों ने पूरे प्रयोजन का आनंद उठाया। यह जानकारी संकुल समयवंक भूपेश पाणिग्रही ने दी।