इस बार दो मोटरबोट से भोलेनाथ के दर तक पहुंचेंगे श्रद्धालु

0
31
  • शिवरात्रि पर आज दलपत सागर में उमड़ेगी भीड़

जगदलपुर नगर के दलपत सागर के मध्य स्थित भगवान शंकर के मंदिर पर इस बार भी शिवरात्रि पर 8 मार्च को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी। क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव ने भक्तों की सुविधा के लिए इस साल दो मोटर बोट चलवाने की पहल की है।

दलपत सागर के मध्य स्थित शंकर जी के मंदिर तक श्रद्धालुओं के पहुंचने के लिए हर साल शिवरात्रि पर मात्र एक मोटरबोट की व्यवस्था रहती है। इस वजह से ज्यादातर श्रद्धालु दर्शन से वंचित रह जाते हैं तथा पहले मंदिर पहुंचने के लिए खींचतान की स्थिति बन जाती है। इसे देखते हुए जगदलपुर के विधायक एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव सिंह की पहल पर प्रशासन द्वारा इस वर्ष दो मोटर बोट चलाने का फैसला लिया गया है। किरण देव सिंह ने कहा है कि हर वर्ष एक मोटर बोट के माध्यम से लोगों को दलपत सागर के मध्य स्थित भगवान शंकर मंदिर ले जाया जाता था। भारी भीड़ की वजह से अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो जाती थी। इस पर ध्यान देते हुए विधायक किरण देव ने प्रशासन से इस वर्ष दो मोटर बोट चलाने की संबंध में चर्चा की थी। जिस पर प्रशासन द्वारा इस वर्ष दो मोटर बोट के माध्यम से भक्तों को शंकर जी की पूजा अर्चना करने का लाभ देने का निर्णय लिया है। विधायक जगदलपुर की इस पहल पर श्रद्धालुओं ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए किरण देव और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।