जादू टोना का डर दिखाकर सोने-चांदी के जेवरात ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

0
27
  • जादू टोना का डर दिखाकर सोने-चांदी के जेवरात ठगी करने वाले आरोपी को साइबर पहरी व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर अर्जुंदा पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  • आरोपीगणो के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात बरामद।
  • धारा 308(5) बीएनएस के तहत् गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

थाना अर्जुंदा के अप0क्र0 223/24 धारा 308(5) बीएनएस में प्रार्थी भोलाराम साहू निवासी ओडारसंकरी द्वारा दिनांक 18.12.24 को उसकी पत्नि उमेश्वरी साहू से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जादू टोना का डर दिखाकर उससे 02 नग सोने का मंगलसुत्र, 02 जोड़ी सोने का टाप्स एवं 02 जोड़ी चांदी का पायल तथा नगदी 1000 रूपया जुमला कीमती 1,50,000 रूपये की ठगी कर ले गये थे, कि विवेचना के दौरान संदेहियों का फोटोग्राफ पीड़िता उमेश्वरी साहू को दिखाने पर आदतन अपराधी नारायण बंजारे ऊर्फ मुकरी के फोटो को पहचान की थी, जिसके आधार पर आरोपी नारायण बंजारे ऊर्फ मुकरी का लगातार पतासाजी किया जा रहा था, कि पतासाजी के दौरान  पुलिस महानिरीक्षक महोदय, दुर्ग रेंज दुर्ग  रामगोपाल गर्ग द्वारा चलाये गये साइबर पहरी व्हाट्सअप ग्रुप में संदेही आरोपी का फोटोग्राफ को वाइरल किया गया था, जिसके आधार पर लोगो द्वारा लगातार संदेही आरोपी के आने जाने की सूचना दिये जाने लगे।

कि दिनांक 07.02.25 को थाना गुरूर ईलाका में ग्राम बगदई तरफ आरोपी नारायण बंजारे का घुमने की सूचना मिलने पर उसे पकड़ने के लिए  पुलिस अधीक्षक महोदय  एस0आर0 भगत के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदयअशोक कुमार जोशी एवं मोनिका ठाकुर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही  राजेश बागडे के पर्यवेक्षण में टीम का गठित कर लगातार पतासाजी करने पर तथा साइबर पहरी ग्रुप के माध्यम से पता चलने पर थाना गुरूर के पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा संदेही आरोपी नारायण बंजारे ऊर्फ मुकरी को पकड़ा गया था, जिसे अपराध विवेचना हेतु गठित टीम के द्वारा विस्तृत पूछताछ कर कथन लिया गया, जिसने अपने कथन में प्रार्थिया से ठगे गये आभुषण को अपने साथी हेमंत कुमार यादव निवासी देवीनवागांव, थाना बालोद को कुछ आभुषण देना बताया, जो हेमंत यादव को पूछताछ करने पर नारायण बंजारे द्वारा कुछ आभुषण देना स्वीकार किये, जो नारायण बंजारे एवं हेमंत यादव से पृथक-पृथक कर मंगलसुत्र का पेण्डल 01 नग, मंगलसुत्र का सोने की पत्ती 03 नग, 12 नग सोने का गेहूं दाना, दो जोड़ी सोने का खिनवा, दो जोड़ी चांदी का पायल को जप्त कर आरोपियों द्वारा ठगी किया गया आभूषण का सत् प्रतिशत रिक्वरी की गई है। आरोपी नारायण बंजारे ऊर्फ मुकरी के द्वारा ग्राम बरौंदा थाना महासमुद, ग्राम चाराचार थाना रनचिरई, जिला बालोद व नगरी ,जिला धमतरी में भी चोरी/ठगी करना बताये है, जिससे संबंधित थाना प्रभारियों को सूचित किया जाना है। आरोपीगण को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गुण्डरेदही उप निरी0 मनीष शेन्डे, सउनि हुसैन सिंह ठाकुर, प्र0आर0 योगेश सिन्हा, आर0 पंकज तारम, दमन वर्मा , तेजराम साहू , थाना गुरूर से आरक्षक कोमल साहू व स्टाफ का महत्तवपूर्ण योगदान रहा।

 

आरोपीगण-

01- नारायण बंजारे ऊर्फ मुकरी पिता स्व0 देवानंद बंजारे, उम्र 55 साल, साकिन दानीटोला सतनामी पारा , थाना कोतवाली धमतरी, जिला धमतरी छ0ग0

02- हेमंत कुमार यादव पिता स्व0 छन्नुलाल यादव, उम्र 46 साल, साकिन देवीनवागांव, थाना बालोद, जिला बालोद छ0ग0

जप्ती – मंगलसुत्र का पेण्डल 01 नग, मंगलसुत्र का सोने की पत्ती 03 नग, 12 नग सोने का गेहूं दाना, दो जोड़ी सोने

का खिनवा, दो जोड़ी चांदी का पायल