- नगरनार थाना पुलिस को फिर मिली कामयाबी
जगदलपुर.त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मदद्देनजर सरहदी उडीसा से छत्तीसगढ़ की ओर होने वाले गांजा के परिवहन पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीश्रीमाल के पर्यवेक्षण में गगन कुमार आईपीएस के नेतृत्व में निरीक्षक टामेश्वर चौहान द्वारा थाना स्तर पर गठित टीम गांजा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इस टीम ने फिर एक ट्रक से ढ़ाई लाख रुपए से भी ज्यादा कीमत का 26 किलो गांजा बरामद किया है।
नगरनार पुलिस को मुखबिर सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति ट्रक कमांक एचआर-61 सी 1025 के जरिए गांजा लेकर उड़ीसा की ओर से धनपूंजी के रास्ते होते हुए आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम धनपूंजी फारेस्ट नाका एनएच 63 मेनरोड के पास नाकाबंदी की गई। कुछ समय बाद संदिग्ध ट्रक आता दिखाई दिया, जिसे रोककर चेक किया गया। ट्रक में दो व्यक्ति बैठे मिले। ट्रक चालक अजय काकड़ पिता मोहन लाल काकड़ जाति जाट 25 साल निवासी सरवरपुर भट्टूकला फतेहाबाद हरियाणा व अनिल कुमार पिता सुभाष कुमार जाति मेघवाल उम्र 22 साल निवासी सरवरपुर भट्टूकला को हिरासत में लेकर ट्रक की तलाशी ली गई। ट्रक की केबिन के अंदर चालक सीट के पीछे वाली सीट के नीचे गांजा के 5 पैकेट मिले। गांजे का वजन 26.132 किलोग्राम था और कीमत 2 लाख 61 हजार 320 रूपये रूपए आंकी गई है। 15 लाख के ट्रक, 18 हजार के दो मोबाइल फोन समेत कुल 18 लाख 7,550 रूपए का माल जप्त किया गया। मामले का पर्दाफाश करने में निरीक्षक टामेश्वर चौहान, सहायक उप निरीक्षक दिनेश ठाकुर, आरक्षक दशरू नाग का विशेष योगदान रहा।