स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा स्कूल खोले जाने के विषय पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया

0
315

रायपुर – स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि प्रदेश में स्कूल खोले जाने के हालात नहीं है | अभी प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 77 हजार तक पहुंच गई है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-7.png

रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़ में कोरोना के ज्यादा मरीज हैं | उन्होंने कहा कि बच्चों को दांव पर नहीं लगाया जा सकता | नियमानुसार बहुत से सावधानी, पाबंदी, कंटेमेंट जोन, संक्रमित क्षेत्र का आंकलन करना है. साथ पहले बच्चों के पालकों से अनुमति लेना, स्कूल में बच्चों एंव शिक्षकों का प्रतिशत तय करना है. वर्तमान प्रदेश में ऑनलाईन पढ़ाई, पढ़ाई तुहर दुवार आदि की व्यवस्था की गई है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png

उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी स्कूल नहीं खुलेंगे. इसके लिए तैयारी चल रही है, लेकिन अंतिम फैसला स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभागों से चर्चा के बाद ही लिया जाएगा |