जगदलपुर। जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के जगदलपुर नगर निगम की जनता को पंद्रह दिवस के भीतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने उनके लिए दूसरे मोबाइल मेडिकल युनिट का लोकार्पण किया गया। संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, निगम सभापति श्रीमती कविता साहू, पार्षद श्रीमती दीपा नाग सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड़कर जनता की स्वास्थ्य जांच के लिए लोकार्पित किया गया।
संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, नगरीय निकाय मंत्री शिवलाल डहरिया हर व्यक्ति को घर पहुंच स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिसके लिए मुख्यमंत्री स्लम शहरी स्वास्थ्य योजना की शुरुआत की है इसके अंतर्गत सर्वसुविधायुक्त मोबाईल युनिट वाहन नगरीय निकाय क्षेत्र में उपलब्ध कराई जा रही है जिसके अंतर्गत पंद्रह दिवस के भीतर दो मोबाइल युनिट की सौगात नगरीय निकाय क्षेत्र के जनता को दी गई।
संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने जनता से अपील किया है कि मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य योजना का लाभ अधिक से अधिक जनता ले क्योंकि सर्वसुविधायुक्त मोबाईल युनिट में अस्पतालों की तर्ज पर सभी जांच बीपी ,शुगर, रक्त की अन्य जांच के साथ ही सामान्य व मौसमी बिमारियों की जांच कर नि:शुल्क दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही है। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी शहनाज़ बेगम, अमाना बेगम, पूर्व पार्षद कैलाश नाग, योगेश पानीग्राही, गागरू राम, कमलसाय, राजेंद्र त्रिपाठी सहित अन्य उपस्थित थे।