- समाज के सदस्यों को बधाई दी रेखचंद जैन ने
जगदलपुर पूर्व विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने सोमवार को गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर नया बस स्टैंड के पास स्थित गुरुद्वारा पहुंचकर वहां चल रहे शबद कीर्तन में शिरकत की।
गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेक कर श्री जैन ने सिख समुदाय के समस्त सदस्यों को गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर लख- लख बधाई व शुभकामनाएं दी। पूर्व विधायक ने सभी से हर्षोल्लास से पर्व मनाने की अपील की। इस दौरान उन्होने वाहे गुरुजी का खालसा तथा वाहे गुरु की फतेह, का भी उदघोष किया। उनके साथ समाज के लोगों ने भी यह उदघोष दोहराया। जैन ने सभी के सुख- समृद्धि, के साथ स्वस्थ रहने की कामना भी की। कार्यक्रम के अंत में सामाजिक सदस्यों के साथ पंगत में बैठकर उन्होने लंगर का प्रसाद पाया। जैन के साथ सिख समाज अध्यक्ष अमरीक सिंह, जंग बहादुर सिंह सोढ़ी, बलविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, सतविंदर सिंह, गुरदीप सिंह सूरी, ओंकार जसवाल, पम्मी जसवाल, निर्मल लोढ़ा, हेमू उपाध्याय तथा सामाजिक जन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।