जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी अपनी हार की विभिषिका से बाहर निकल पा रहा है या जानबूझकर भाजपा के पूर्व विधायकों को घर बैठाने की तैयारी किया है वह तो वह ही जाने किंतु संभाग मुख्यालय जगदलपुर के पूर्व विधायकों की दूरगति हो रही है क्योंकि उन्हें जिला स्तर के किसी भी महत्वपूर्ण अभियान से दूर किया जा रहा है। बस्तर जिले में चार विधानसभा क्षेत्र है जिसमें बस्तर जनपद के 17 पंचायत वाले क्षेत्र के भाजपा नेता केदार कश्यप को मुख्य पद से नवाजा गया है तो बस्तर की राजनीति की धुरी माने जाने वाले जगदलपुर के नेता संतोष बाफना को भिलाई प्रभारी बनाया गया है और इसके बाद किसी भी बड़े पद से नवाजा नहीं गया है। इसी प्रकार की स्थिति सुभाऊ कश्यप व लच्छु कश्यप को भी महत्वपूर्ण स्थान नहीं दिया गया है।ऐसा प्रतीत होता है कि संगठन अब इनको नैपथ्य में डालने जा रहा है।
बाफना के विरोधियों किरण,मद्दी,राणा व पांडे को मुख्य कमान?
बस्तर संभाग मुख्यालय के जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र सामान्य है और यहां चुनाव के दौरान एक अनार सौ बीमार वाली कहावत सभी पार्टियों में है किंतु जिस प्रकार भाजपा में चल रहा है। उसके अनुसार पूर्व विधायक संतोष बाफना को दरकिनार कर पूर्व महापौर किरण देव, पूर्व वन विकास निगम अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, निगम नेताप्रतिपक्ष संजय पांडे, पूर्व पार्षद संग्राम सिंह राणा को ज्यादा तवज्जो दिया गया है, इसके कई मायने राजनीतिक गलियारों में निकाले जा रहें हैं ?