दल्लीराजहरा: पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा द्वारा थाना डौंडी ,
केम्प मंगलतराई एवं केम्प डौंडी का निरीक्षण किया गया । तथा स्पंदन
अभियान के अंतर्गत सीएएफ एवं डीएफ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से
रूबरू होकर पूरे स्टाफ को बारी-बारी से तलबकर उनकी खैरियत एवं ड्यूटी
तैनाती पुलिस स्टाफ का आपस मे तालमेल पारिवारिक परिस्थितियों एवं फोर्स
की खेलकूद मनोरंजन एक्सर साईज स्टाफ की तैनाती का परेड आवागमन रहन सहन
पारिवारिक समस्या सभी परिस्थितियों का बारीकी से अवलोकन किया गया एवं
समस्या के हल के लिये तत्काल निर्देश दिया गया। इसके साथ ही कार्य करने
के तरीके में बदलाव को लेकर केम्प मंगलतराई एवं थाना डौण्डी स्टाफ को
मार्गदर्शन दिया गया। निरीक्षण के दौरान व सीएसपी अब्दुल अलीम खान,
सीएएफ स्टाफ, डीएफ स्टाफ व पुलिस जवान उपस्थित थे।