मोटिवेशनल स्पीकर सुमन कार्तिक ने यंगस्टर्स को सिखाई जीवन जीने की कला

0
15

  • आईटीआई बास्तानार में कार्यक्रम का आयोजन 

किलेपाल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बास्तानार में आज मोटिवेशनल स्पीकर व कैरियर गाइड सुमन कार्तिक ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित मार्गदर्शन दिया।आज का विषय जीवन जिंदगी, जीवन के चार स्तंभ सफलता की परिभाषा पर केंद्रित रहा।

बहुमूल्य जीवन को कैसे बेहतर जीयें उसमें सफलता कैसे प्राप्त करें और जिंदगी को बेहतर तरीके से अपने जीवन में किन-किन परेशानियां के समय क्या करना चाहिए और हमें अपने जीवन का महत्व को कैसे समझाना चाहिए जीवन का आनंद कैसे लेना चाहिए अपनी सोच को अच्छा कैसे बनाना है, हमारे जीवन में सोच किस प्रकार बनती है और कहां से बनती है, कैसे जीवन में कार्य करती है इस मर्म में कैसे हार्मोन्स कार्य करते हैं आदि मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया गया। विगत दिनों इस प्रशिक्षण संस्था से एक छात्र की मृत्यु हो गई थी उसे संदर्भ में भी उदाहरण देते हुए जीवन का महत्व छात्र-छात्राओं को बताया। पहली बार छात्र-छात्राएं इस प्रकार का प्रशिक्षण पाकर काफी प्रसन्न हुए और जीवन के महत्व को भी समाझा। इस दौरान शिक्षिका ललिता नागरे, लक्ष्मी प्रजापति, शिक्षक छत्रपाल साहू सभी छात्रा उपस्थित रहे।