बालोद . कलेक्टर जनमेजय महोबे ने लाइवलीहुड कॉलेज पाकुरभाट में तैयार किए गए 300 बेड आइसोलेशन सेंटर का आज निरीक्षण कर व्यवस्था देखी। उन्होंने वहॉ सभी कक्षों का अवलोकन किया। कलेक्टर ने आइसोलेशन सेंटर में बिस्तर, शौचालय, पानी, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था आदि का अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आइसोलेशन सेंटर में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित हो। इस अवसर पर एस.डी.एम. सिल्ली थामस, तहसीलदार रश्मि वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. रात्रे, डॉ. संजीव ग्लेड, डॉ. वीरेन्द्र गंजीर, डीपीएम डॉ. भूमिका वर्मा सहित लोक निर्माण विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार कलेक्टर ने लाइवलीहुड कॉलेज में तैयार किए गए आइसोलेशन सेंटर का किया...