राज्य स्तरीय वेबिनार में प्राचार्य सईदा खान ने शिक्षा मंत्री के समक्ष दी प्रस्तुति

0
150

स्कूल शिक्षा विभाग के पढ़ाई तुम्हार द्वार योजना के द्वितीय वर्ष का प्रारंभ आज राज्य स्तरीय वेबीनार के साथ आगाज किया गया। इसका आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा अभियान रायपुर द्वारा किया गया ऑनलाइन वेबीनार का उद्देश्य पढ़ाई तुंहर द्वार के दूसरे साल के शुरुआत के लिए राज्य भर के शिक्षकों को अलग अलग तरीके से पढ़ाई प्रारंभ करने हेतु प्रेरित करना था । इस कार्यक्रम में बस्तर जिले के बस्तर विकासखंड के अंतर्गत संचालित शासकीय हाई स्कूलकुड़कानार की प्राचार्य सईदा खान को भी इस करोना काल में बच्चों की पढ़ाई से संबंधित ऑनलाइन तथा मोहल्ला कला से संबंधित कार्यों को सभी से साझा करने का अवसर प्राप्त हुआ। विदित हो कि इस कार्यक्रम में राज्य के 23 शिक्षकों का चयन किया गया था जो करोना काल में अलग अलग तरीके से अध्यापन कार्य करवा रहे हैं प्राचार्य सईदा खान ने मोहल्ला क्लास संचालित करने में उन्होंने कुड़कानार के आश्रित ग्राम घाट कवाली कवीआसना के सरपंच तथा पालकों से संपर्क कर मोहल्ला क्लास संचालन हेतु स्थान का चयन किया तथा मोहल्ला क्लास संचालित किया इन कक्षाओं में अपने विद्यालय के छह शिक्षकों को दो-दो शिक्षक प्रति गांव प्रतिदिन विषय अनुसार रोटेशन से ड्यूटी शेड्यूल कि उन्होंने इन केंद्रों में नियमित अध्यापन से कोर्स पूरा किया ।शासकीय हाई स्कूल कुड़कानार की बालिका रोशनी 97 %कुमारी हिमांशी ठाकुर 96.6 ℅ तथा कुमारी सावित्री 95.5 % से दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण कर शाला और गांव का नाम रोशन किया उनका कहना है कि इस वर्ष वे और भी बेहतर ढंग से बच्चों को पढ़ाएंगे साथ ही राज्य के सभी शिक्षकों को ऑनलाइन ऑफलाइन मोहल्ला क्लास आदि के द्वारा पढ़ाने हेतु प्रेरित किया वर्तमान में वे संकुल प्राचार्य का दायित्व निभा रहे हैं उनका कहना है कि वे संकुल कुड़कानार का नाम शिक्षा तथा अन्य गतिविधियों में आगे रखने का प्रयास करेंगे।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg