गणित दिवस पर प्रतियोगिताएं शुरू

0
19
  • काकतेय महाविद्यालय में हुआ भव्य आयोजन

जगदलपुर शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर में 3 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष में गणित विभाग एवं छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा आयोजित महाविद्यालयीन स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ।

प्रथम दिवस गणित मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह कार्यक्रम महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन इयंगर की स्मृति में हुआ। इयंगर को आधुनिक काल के महान गणितज्ञ एवं विचारकों में गिना जाता है। इनका जन्म 22 दिसंबर 1887 को हुआ इनके जन्म दिवस के मौके पर ही भारतीय गणित दिवस उनकी याद में मनाया जाता है। रामानुजन ने गणित में कोई विशेष प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया था, फिर भी इन्होंने विश्लेषण एवं संख्या सिद्धांत के क्षेत्र में गहन योगदान दिया। महाविद्यालय में गणित विषय कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य विमल कुमार रात्रे द्वारा की गई। श्री रात्रे ने गणित दिवस में आए प्रतिभागियों को हौसला बढ़ाया एवं गणित दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर, क्राइस्ट कॉलेज, शासकीय दंतेश्वरी, महाविद्यालय के अनेक छात्र-छात्राओं द्वारा मॉडल प्रस्तुत किए गए।निर्णायक के रूप में मॉडल कॉलेज के प्राचार्य द्विवेदी तथा महाविद्यालय के कंप्यूटर विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ठाकुर एवं सहायक प्राध्यापक दुर्गेश देवांगन निर्णायक थे। मॉडल प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार गणित दिवस 22 दिसंबर 2को प्रदान किया जाएगा। महाविद्यालय में गणित दिवस पर और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उनके विजेता प्रतिभागियों को भी गणित दिवस समारोह में प्रमाण पत्र एवं पुरस्कृत किया जाएगा यह महाविद्यालय के लिए बड़ी ही गौरव की बात है की गणित दिवस का आयोजन किया जा रहा है। गणित विभाग के विभाग अध्यक्ष  ए फॉर साहू द्वारा गणित मॉडलों पर चर्चा करते हुए सभी प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत मॉडल के बारे में सूक्ष्म रूप से उपस्थित निर्णायक एवं उपस्थित प्राध्यापकों को जानकारी प्रदान की साथ ही उनके द्वारा गणित विषय पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने कहा कि गणित हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कई उदाहरण देकर समझाया और कहा कि हर वर्ग चाहे छोटा हो बड़ा हो महिला हो पुरुष हो गृहणी हो समाज सेवक हो सरकारी सेवक हो व्यवसायी हो विचारक हो चिंतक हो कोई भी व्यक्ति हो सभी कहीं न कहीं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से रोज गणित से जुड़े रहते हैं। गणित जीवन में एक बहुत महत्वपूर्ण अंग है। इस कार्यक्रम में गणित विभाग मनीष तिवारी, मुकेश मालाकार, नीरज पाणिग्रही , राकेश डहरिया, विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मोहन सोलंकी अन्य महाविद्यालयों के प्राध्यापक उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन एफआर साहू द्वारा किया गया।