Breaking दल्लीराजहरा शासकीय अधिकारी को हुआ कोरोना का संक्रमण

0
626
This image has an empty alt attribute; its file name is satlal-1024x307.jpg

दल्लीराजहरा शासकीय अधिकारी को हुआ कोरोना का संक्रमण, जनपद की बैठक में था मौजूद, बताया जा रहा है कि अधिकारी एक सप्ताह से बीमार था,  कोरोना के लक्षण के आधार पर उसका टेस्ट किया गया तो पॉजिटिव आया है | दल्ली कार्यालय तथा बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि, कर्मचारी व अधिकारी दहशत में है | रिपोर्ट पॉजिटिव आने के उपरांत उसे जिले के Covid अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही है तथा साथ ही उनकी ट्रेवल हिस्ट्री भी निकाली जा रही है उनके संपर्क में कितने लोग आये और कहाँ कहाँ गए थे |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-17.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png