डौंडी – घटना डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम आमडूला की है | युवक एवं युवती का विवाह कांकेर जिले के भैंसाकन्हार गाँव में संपन्न हुआ था इसके पश्चात् 03 मई को लड़के के यहाँ रिसेप्शन का कार्यक्रम था | शादी के बाद दुल्हे के घर पर रिसेप्शन का कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात् दूल्हा दुल्हन अपने कमरे में सोने चले गए इसके बाद दुल्हन रात में शौच के बहाने कमरे से निकल कर लापता हो गई थी फिर वापस लौट कर नहीं आई | सुबह तक दुल्हन का पता न चलने पर लड़की के मायके पक्ष एवं ससुराल पक्ष द्वारा गुमशुदगी की सुचना थाने पहुंचकर दी गई |
आख़िरकार पुलिस द्वारा खोजबीन करने के 4 दिन बाद पता चला कि फरार हुई दुल्हन अपने प्रेमी के साथ चारामा में रह रही है | पुलिस द्वारा दुल्हन और उसके प्रेमी को डौंडी थाने लाया गया और नवविवाहित दुल्हन को कोर्ट में पेश किया गया जहाँ पर उसने बयान दिया कि उसके घर वालों ने उसकी मर्जी के बगैर उसकी किसी और से उसकी शादी करवाई थी और उसने यह भी कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है जिस पर कोर्ट ने नवविवाहिता को उसके प्रेमी के साथ रहने की इजाजत दी |