एम्बेड मलेरिया प्रचार रथ द्वारा- बस्तर जिले के 100 ग्रामो में जाकर लोगो को मलेरिया और डेंगू से बचाव और उपचार के लिए किया गया जागरूक

0
451

बस्तर – एम्बेड -मलेरिया प्रचार रथ जिला स्वास्थ्य समिति बस्तर और गोदरेज एवं फैमिली हेल्थ इंडिया द्वारा संचालित एम्बेड परियोजना के माध्यम से चलाया जा रहा है। एम्बेड परियोजना का संचालन छत्तीसगढ़ राज्य के दो जिले बस्तर जिले के 100 गांवों और कोंडागाँव जिले के 100 सबसे मलेरिया प्रभावित गांवों में नवंबर 2019 से गोदरेज और फैमिली हेल्थ इंडिया के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर किया जा रहा हैं , एम्बेड परियोजना के माध्यम से लोगो के ब्यबहार में मलेरिया से बचने के उपायों और उपचार के संबंध में जन

जागरूकता लाने के साथ, समय पर मलेरिया की जांच सुनिश्चित करवाना, सम्पूर्ण इलाज सुनिश्चित करवाना एवम लोगो के द्वारा मच्छरों से बचने के लिए उपायों को हर घर में उपयोग सुनिश्चित करवाने का प्रयाश लगातार किया जा रहा है ! इसी कड़ी में मलेरिया रथ द्वारा लोगो को गांव गांव में जाकर जागरूक किया गया और मलेरिया से बचाव और उपचार के बारे में समझाया गया।

मलेरिया प्रचार रथ बस्तर जिले के मलेरिया प्रभावित 100 ग्रामो में जाकर तथा लोगो को मलेरिया से बचाव, इलाज कब और कहाँ ले, बुखार आने पर 24 घंटे में खून की जांच कराने, मलेरिया का पूरा उपचार लेने, कीटनाशक मच्छरदानी रोज लगाने , घर के आस पास साफ सफाई रखने, हर सात दिन में जमा पानी मे जला आयल या मिट्टी का तेल डालने आदि विषयो पर ऑडियो /माईकिंग के माध्यम से लोगो को जागरूक किया, साथ ही कोविड-19 से बचाव कैसे करे , नियमित हाथ धुलने, आपस मे दूरी रखने , मास्क का हमेशा उपयोग करने आदि विषयों पर बस्तर जिले के दरभा,बास्तानार, एवं लोहण्डीगुड़ा ब्लाक में आई ई सी / बी सी सी गतिविधियां आयोजित की गई , जिसका उद्देश्य लोगो को मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियो के बारे में जागरूक करना है।प्रचार -प्रसार के दौरान जिला समन्वयक एम्बेड प्रोजेक्ट-अवधेश सिंह,बीसीसीएफ एम्बेड परियोजना ,मितानिन दीदी , एम टी. ए. एन. एम. पंचायत के सरपंचों सहित गांव के लोगो का सहयोग और योगदान रहा ।