बस्तानार-नेहरू युवा केंद्र जगदलपुर , छत्तीसगढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 27अक्टूबर से 2 नवंबर तक बास्तानार ब्लॉक में आर्थिक सामाजिक तथा राजनीतिक में अन्य प्रगति में बांधा भ्रष्टाचार को रोकने के लिए समाज में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से लोगों को शपथ दिलाकर सतर्कता जागरूकता सप्ताह आयोजन किया गया इस अवसर पर बास्तानार ब्लॉक के ग्राम पंचायत मुतनपाल सरपंच कोसा राम पोयाम एवं जिला राम मंडावी ने सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की इस मौके पर जिला राम मंडावी ने कहा की आज के समय में हर व्यक्ति को विभिन्न प्रकार के सतर्क रहना वेहद आवश्यकता है सतर्कता वरतकर हम एक अच्छे सकारात्मक वातावरण का निर्माण कर सकते हैं । इस बीच उन्हो ने कहा कि ग्रामीण लोगों के बीच जाकर सतर्कता एक जीवन शैली के विषय में जागरूक कर समझा जा सकता है ग्रामीण क्षेत्र के लोग जागरूक तो होते हैं लेकिन जानकारी का अभाव रहता है तो यह हम कर सकते हैं इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक लुप्तेश्वर ठाकुर ने विश्वव्यापी कोरोना महामारी से बचने फिजिकल डिस्टसिंग का पालन और मास्क लगाने की अपील की इस दौरान लोगो को कोरोना से बचने के लिए उपाय बताए गए ।कहा मास्क ही बचाव का उपाए है ।इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेिवका ललिता यादव एवं ए.पी. जे अब्दुल कलाम युवा मंडल के अध्यक्ष आसमन मुचाकी, सदस्य मंगल, अमित , वीर सिंह,मैनावती ,जानकी ,शिव कुमार, सुरेंद्र ,सुनील,प्रवीण आदि उपस्थित थे!