बालोद जिला की श्रीमती सत्या साहू बनी विभाग महिला समन्वय टीम की सह-संयोजिका,राजनांदगांव, बालोद,चौकी,खैरागढ़ जिला की जिम्मेदारी

0
831

बालोद :- हनुमान मंदिर महावीर चौक राजनांदगांव मे महिला समन्वय टीम की महत्वपूर्ण बैठक लेने प्रांत संयोजिका श्रीमती रश्मि द्विवेदी का बिलासपुर से आगमन हुआ जिन्होने मातृशक्ति को मार्गदर्शन देते हुये आगामी माह होने वाले विभाग स्तरीय महिला सम्मेलन की विस्तार से चर्चा की। आयोजित बैठक को विभाग प्रचारक तुलसी राम ,व विभाग कार्यवाह डेमन तरार ,जिला कार्यवाह विष्णु साव ने भी सम्बोधित किया ।इस बैठक में महिला समन्वय टीम की विभाग संयोजिका श्रीमती पूर्णिमा साहू, सह संयोजिका कमलेश शारस्वत,श्रीमती सत्या साहू दल्ली राजहरा, सदस्य संगीता शुक्ला, छाया तिवारी, राजेश्वरी साहू ,जमुना देवी साहू,सुश्री मणी भास्कर गुप्ता, रीतू शर्मा, रूपाली शर्मा, रंजू बावनकर को विभाग की जिम्मेदारी दी गई वही चौकी जिला संयोजिका कंचनमाला भूआर्य, सह संयोजिका निर्मला सिन्हा, पूर्णिमा सांडिल्य, बालोद जिला संयोजिका प्रतिमा चौधरी, सह संयोजिका योगिता साहू मुजगहन, राजनांदगांव जिला संयोजिका मोना गोसाई, सह संयोजिका पुष्पा यादव, मीना यादव खैरागढ़ जिला संयोजिका, लुकेश्वरी जंघेल सह संयोजिका रेखा देवदास को अहम जिम्मेदारी दिया गया है। यह सभी दायित्त्ववान मातृशक्ति विभाग के चारो जिला मे टीम विस्तार जल्द से जल्द करके विभाग मे सूची प्रेषित करेंगे ताकि संगठन मे सक्रियता बढ़े विभाग टीम से लेकर नीचे स्तर तक मातृ शक्ति की टीम तैयार करने जिले की बहने लगातार सम्पर्क कर कार्य विस्तार करने मे सहायक व सहभागी बनेंगे ।

आयोजित बैठक में श्रीमती पूर्णिमा साहू कमलेश शारस्वत सत्या साहू संगीता शुक्ला छाया तिवारी मणी भास्कर गुप्ता राजेश्वरी साहू आभा श्रीवास्तव मोना गोसाई जमुना देवी साहू रीतू शर्मा रूपाली शर्मा कंचनमाला भूआर्य निर्मला सिन्हा रेखा देवदास पूर्णिमा सांडिल्य रंजू बावनकर पुष्पा यादव लुकेश्वरी जंघेल रंजना साहू मीना यादव थारिणी निषाद योगिता साहू उषा गुप्ता खिलेश्वरी साहू सहित दल्ली राजहरा डौण्डी लोहारा बालोद चौकी औंधी डोगरगांव खैरागढ़ छुईखदान पाड़ादाह घुमका क्षेत्र तुमड़ीबोड़ राजनांदगांव जिला से महिलाएं उपस्थित थे। वही इस बैठक मेंविश्व हिन्दू परिषद के राजनादगांव जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्निहोत्री, बालोद जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता, रिंकू तिवारी, अनिस बोरकर, का बैठक को सफल बनाने मे विशेष योगदान रहा । बैठक को नवनियुक्त विभाग की संयोजिका श्रीमती पूर्णिमा साहू ने संबोधित करते हुए आगामी कार्ययोजना की जानकारी देते हुए कहा कि सभी की गरिमामय उपस्थिति हेतु बहुत बहुत आभार प्रथम विभाग बैठक के बाद क्रमश जिला बैठक की तैयारी करने समस्त बहने टीम विस्तार पर ध्यान देंगे।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home