रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व संस्कृति मंत्री तथा वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने राजधानी रायपुर के तीन सिनेमाघरों में लगी फ़िल्म कश्मीर फाइल्स को देखने से रोकने का आरोप लगाते हुए कहा है कि लोगों को कश्मीर का सच जानने से रोका जा रहा है। यह सरकार राष्ट्रभक्त है या राष्ट्रविरोधी?
वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि वे कार्यकर्ताओं के साथ यह फ़िल्म देखने जायेंगे। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि इस फ़िल्म को देखें। बृजमोहन अग्रवाल ने फ़िल्म कश्मीर फाइल्स कई राज्यों में टैक्स फ्री होने का हवाला देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भी यह फ़िल्म टैक्स फ्री की जाय। उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में इस फ़िल्म को टैक्स फ्री किया गया है और छत्तीसगढ़ में इसे देखने से रोकने सिनेमाघरों के प्रबंधन पर दबाव बनाया गया है। यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की हत्या है।
छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने आज विधानसभा परिसर में मीडिया से मुखातिब होकर कांग्रेस और उसकी छत्तीसगढ़ सरकार पर आरोपों की बौछार करते हुए कहा कि लोगों को यह फ़िल्म बिना किसी बाधा के देखने के लिए टैक्स फ्री करने की मांग हम सरकार से कर रहे हैं।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें