थाना प्रभारी टी. एस नवरंग के वर्दी के पीछे की इनसानियत

0
706

सैय्यद वली आज़ाद – नारायणपुर

जिला नारायणपुर में लाॅकडाऊन के दौरान हमारे पुलिस के जवान कोरोना काल में मुस्तैदी से कोरोना से जंग लड़ते हुए शहरी क्षेत्रों में लाॅकडाऊन को सफल बनाने में अपना जी जान लगा दिए हैं,वही आज पुलिस विभाग की और एक अच्छी पहल देखने को मिली अपनी ड्यूटी के साथ साथ नारायणपुर थाना प्रभारी टी. एस. नवरंग अपने आसपास के लोगों का भी पूरा ख्याल रखे हुए हैं एवं आज शांति नगर से आई हुई वृद्ध महिला जो अकेली ही रहती है उस वृद्ध महिला का कोई नही है मानवता का परिचय देते हुए टी.आई ने उस वृद्ध महिला का हाल चाल पूछ कर उन्हें राशन, दवाई व जरूरत की चीजें प्रदान कर घर तक छोड़े|

थानेदार टी.एस. नवरंग नारायणपुर की सड़कों पर आम जनता को समझाईश देते हुए व लगातार अपने जवान साथी के साथ दिन रात पेट्रोलींग करते हुए नजर आ रहे हैं और आज उनकी इस पहल को देखकर उस वृद्ध महिला ने आशिर्वाद भी दिया, इस महामारी के दौरान जहाँ हमारे जवान सजगता के साथ हर चौक चौराहे पर कड़ाई से ड्यूटी करते नजर आ रहे हैं अपने स्वास्थ्य व जान की परवाह न करते हुए साथ ही अपने परिवार को भी अनदेखी कर केवल और केवल हम नागरिकों की चिंता कर अपना फर्ज अदा कर रहे हैं वहीं आज का यह दृश्य मन लुभावन रहा जिससे ग्रामीणों में भी पुलिस का यह मानवता भरा चेहरा जरूर नजर आयेगा |