प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी तहसील साहू संघ राजहरा द्वारा कर्मा मन्दिर प्रांगण एवम स्थानीय साहू सदन (बस स्टैंड के पास) में देश की आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के शुभअवसर ध्वजारोहण कर देश की आजादी का जश्न बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किशोर कुमार साहू उप संयोजक न्याय प्रकोष्ठ एवम अध्यक्षता तोरनलाल साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मोहन लाल साहू , युवराज साहू पूर्व अध्यक्ष , राधा साहू उपाध्यक्ष श्यामलाल साहू संयोजक न्याय प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ, रूपलाल साहू जिला प्रतिनिधि जिला साहू संघ बालोद, चेतनलाल साहू अध्यक्ष परिक्षेत्रीय साहू समाज टाउनशिप ए मंचस्थ थे।तहसील साहू संघ के अध्यक्ष तोरणलाल साहू ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए एवम देश की आजादी का जश्न ,
आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ की बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए देश की आजादी की लड़ाई में बलिदान हुए वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आज हमारा देश आजादी का 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है।ये हम भारतवासियों के लिए बहुत ही गर्व की बात है ।मैं उन सभी राष्ट्रभक्त शहीदों को नमन करता हूं जिन्होंने हमारे देश को आजाद कराने में अपनी जान न्योछावर कर दिया।मुख्य अतिथि किशोर कुमार साहू ने भी देश की आजादी के इतिहास के बारे में व सामाजिक संगठन के संबंध में अपने विचार रखे। युवराज साहू ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवम शुभकामनाएं दिए।इस अवसर पर किशोर कुमार साहू जी आई ओ सी राजहरा के दल्ली मेकेनाइज्ड माइंस से माइनिंग फोरमेन के पद से 60 साल आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति होने एवम श्री चेतनलाल साहू जी को छत्तीसगढ़ सहकारी साख समिति शाखा दल्ली राजहरा के चुनाव में प्रत्यायुक्त के पद पर निर्वाचित होने पर तहसील साहू संघ राजहरा द्वारा प्रशस्ति पत्र एवम श्री फल भेंटकर सम्मान किया गया । कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार साहू संगठन सचिव व आभार प्रदर्शन एवम कार्यक्रम की समापन घोषणा श्री शीतल कुमार साहू कार्यालय सचिव तहसील साहू संघ ने किया।कार्यक्रम में गोविंद साहू उपाध्यक्ष,राधेश्याम साहू सचिव ,संतराम साहू सह संगठन सचिव, पुरुषोत्तम साहू कार्यकारिणी सदस्य तहसील साहू संघ, श्रीमती विमला साहू सह संयोजक महिला प्रकोष्ठ,श्रीमती चंपा देवी साहू प्रचार सचिव महिला प्रकोष्ठ जिला साहू संघ बालोद,श्रीमती बिमला साहू, परिक्षेत्रीय अध्यक्षगण रमेश्वर कुमार साहू ,गजेंद्र कुमार साहू,खुबलाल साहू,रामसिंह साहू,रामेश्वर साहू,किशनलाल साहू, नवीन साहू, अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ,इंद्रजीत साहू,जीत राम साहू,श्यामदास साहू, पीयूष कुमार साहू,देवकरण साहू, कमल साहू, पुनऊराम साहू शंकरलाल साहू,चंदन साहू , राम्हू साहू,गायत्री साहू, सोनबती साहू,देवेंद्र साहू, रवि साहू व पदाधिकारीगण एवम सदस्यगण उपस्थित थे।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें