लोहंडीगुड़ा विकास खंड के बच्चों को बोर्ड परीक्षा हेतु उत्साहवर्धन कार्यशाला आयोजन

0
155

लोहंडीगुड़ा शिक्षा के क्षेत्र में विगत 5 वर्षों से अपनी अलग पहचान बनाने वाले विकास खंड लोहंडीगुड़ा में इस वर्ष आगामी बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर ज़िला कलेक्टर चंदन कुमार जी के मार्गदर्शन में शासकीय हाई स्कूल धराऊर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कलेक्टर चन्दन कुमार ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर यादव को कार्यशाला आयोजन हेतु निर्देश देते हुए कहा कि कार्यशाला का मुख्य उददेश्य बच्चों के मन से परीक्षा का भय दूर करना है, साथ ही बच्चों के द्वारा जो छोटी छोटी त्रुटियां की जाती है के बारे में बच्चों को समझाइश दिया जाना है ।

जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान द्वारा कार्यशाला के माध्यम से बच्चों को अधिकतम अंक प्राप्त हो बाबत कार्यशाला को विशेष केन्द्रित करने के निर्देश दिए । उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन व निर्देशन में विकास खंड के कुल 15 हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के उत्कृष्ट 95 छात्र-छात्राओं व 25 प्राचार्य व्याख्याताओं ने उत्साह पूर्वक कार्यशाला में भाग लिया ।कार्यशाला में बच्चों को मार्गदर्शन देने हेतु विकासखंड के विभिन्न संस्थाओं से अनुभवी विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया. आमंत्रित सभी विषय विशेषज्ञों ने बच्चों से अपील की कि शिक्षकों की बातों को गौर से सुने और पर्चा लिखने एवं उच्च अंक अर्जित करने के तौर-तरीकों को ध्यान से सीखें । कार्यशाला में हिंदी, भौतिकी गणित एवं रसायन विषय के विशेषज्ञों के द्वारा बच्चों को विशेष सूत्र बताया गया जिससे बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर सकें. बच्चों को उत्तर लेखन संबंधी सभी तकनीकी जानकारी भी दी गई। कार्यशाला में हाई स्कूल हाई सेकेंडरी स्कूल धराऊर के समस्त स्टाफ एवं खंड स्त्रोत समन्वयक रोमांचक ठाकुर उपस्थित रहे. कार्यशाला में चंद्रशेखर यादव खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों से तनाव मुक्त रहने एवं परीक्षा की तैयारी करने हेतु कहा साथ ही आशा व्यक्त किया कि इस वर्ष विकासखंड लोहंडीगुड़ा के स्कूली बच्चे बोर्ड परीक्षा में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहेगें.।

चन्द्रशेखर यादव विकास खंड शिक्षा अधिकारी