प्रण करो उन मंजिलों के कांटे हम हटाएंगे-अपने पर्यावरण दिवस पर नये फूल हम लगाएंगे – रेखचंद जैन

0
60

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर सफीरा साहू एवं सभापति कविता साहू ने झीरम मेमोरियल में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर झीरम मेमोरियल में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर सफीरा साहू नगर निगम की सभापति कविता साहू एवं जनप्रतिनिधियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी प्रर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील हैं तथा पर्यावरण के संरक्षण के प्रति छत्तीसगढ़ में लगातार कार्य किया जा रहा है हमारी सरकार में प्रर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण को प्रोत्साहित करने के लिए बंजर जमीन पर पौधारोपण को प्रोत्साहित करने के लिए अनूदान आरंभ की गई है आज जिस तरह से पूरे विश्व में प्रर्यावरण परिवर्तन के कारण पृथ्वी गर्म हो रही है इसके दुष्प्रभाव दिखने आरंभ हो गये है इससे बचने के लिए हमें अभी से पौधे लगाने आरंभ करने होंगे जिससे की आने वाली पीढ़ी को प्रर्यावरण परिवर्तन के दुष्परिणामों से बचाया जा सके |

इस अवसर पर महापौर सफीरा साहू ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप जगदलपुर शहर को ग्रीन सिटी बनाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है और इस हेतु लगातार पौधारोपण किया जा रहा है |

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ महापौर सफीरा साहू नगर निगम की सभापति कविता साहू पार्षद राजेश राय, सूर्या पाणी, दयाराम कश्यप, जिला महामंत्री गौरनाथ नाग,हेमू उपाध्याय,दशरथ कश्यप, किशोर पारख,संपत झा,राम नरेश पाण्डे,विधु शेखर झा,अजय पाल सिंह,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास,एस डी एम दिनेश नाग,नगर निगम के आयुक्त प्रेम कुमार पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान,ब्लाक शिक्षा अधिकारी मानसिंह भारद्वाज,सहायक ब्लाक शिक्षा अधिकारी भारती देवांगन, बीआरसी गरुड़ मिश्रा समेत अधिकारी कर्मचारी एवं समाजसेवी, एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे |