- डबल इंजन की सरकार में पारदर्शिता के साथ हो रही है भर्ती: मनीष पारख
- कांग्रेस ने पीएससी को बना दिया था पहले सेटिंग्स कमेटी
जगदलपुर छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद युवाओं के जीवन में आशाओं का सूर्योदय हुआ है। डबल इंजन वाली भाजपा सरकार में युवाओं को नौकरी के भरपूर अवसर मिल रहे हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व सदस्य एवं जगदलपुर के भाजपा नेता मनीष पारख ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया है और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। पारख ने कहा है कि, प्रदेश युवाओं की आकांक्षा के अनुरुप भाजपा सरकार काम कर रही है।
एक बयान में भाजपा नेता मनीष पारख ने कहा है कि हमारी सरकार समय- समय पर रोजगार के अवसर मुहैया कराते हुए विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती निकाल रही है। एवं पूरी पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न हो रही है।मनीष पारख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में मोदी की गारंटी पूरी हो रही है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद लगातार भर्तियां खुल रही हैं। भाजपा सरकार ने अब तक करीब 19 विभागों में 8,971 पदो के लिए वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है। एनआरडीए, एफएसएल और विद्युत निरीक्षक पदों के लिए भी भर्ती की राह अब साफ हो चुकी है। प्रदेश के इन तीन विभागों में 151 विभिन्न पदों पर भर्ती होगी। प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, गृह विभाग, विधि विभाग, आदिम जाति कल्याण, वन व पर्यावरण विभाग, उच्च शिक्षा, खेल व युवा कल्याण, एनआरडीए आदि विभाग भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं। श्री पारख ने कहा कि इसके अलावा भाजपा सरकार में छत्तीसगढ़ के उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए भी नौकरी के अवसर आ रहे हैं। खिलाड़ियों को शासकीय नौकरी में नियुक्ति देने के लिए कमेटी गठित की गई है, जिसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा एवं केदार कश्यप के विभाग के अधिकारी सरकार द्वारा गठित कमेटी में सदस्य, सचिव बनाए गए हैं। आरक्षक भर्ती प्रक्रिया भी पुन: प्रारंभ हो चुकी है। प्रदेश स्तर पर विभिन्न विभागों में भर्तियां होने के साथ-साथ सभी जिलों में भी भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। रोजगार कार्यालय के माध्यम से हर माह प्लेसमेंट कैंप आयोजित कर नामी कंपनियों द्वारा युवाओं को नौकरी देने की प्रक्रिया में भी तेजी आई है।
कांग्रेस पर किया प्रहार
मनीष पारख ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने अपने कार्यकाल में छत्तीसगढ़ के योग्य युवाओं के हक में डाका डालने का काम किया है। पिएससी में घोटाला कर कांग्रेस ने अपने चहेतों को नौकरियां देने का काम किया। लेकिन भाजपा की सरकार में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए युवाओं के हक में फैसले ले रही है। आज पीएससी घोटाले की जांच बहुत ही तेज गति से चल रही है। पीएससी में घोटाला करने वाले और जिम्मेदार अधिकारी कानून की गिरफ्त में हैं। युवाओं का हक छीनने वाले भाजपा शासनकाल में बख्शे नहीं जाएंगे।