भवानी नें अपने बयान मे स्पष्ट रूप से कह दिया है कि धर्म को आधार बना जिला कोंडागांव के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों मे मृत्यु के बाद कफ़न दफन के नाम पर कर रहे है इनका मौलिक अधिकारो का हनन हों रहा संविधान कि हत्या जो बर्दास्त योग्य विषय नहीं, हों रहे अत्याचार खिलाफ कोई न्याय दिलाने हेतू सामने दिखाई नहीं पड़ता, ऐसे मे मसीही मानने वाले के पास आंदोलन के अलावा कोई रास्ता नहीं दिखाई पड़ता, और जब तक मांग पर नहीं होगी काम अगला बार फिर होगा आंदोलन प्रदर्शन
धरना प्रदर्शन के दौरान कोंडागांव जिले के छत्तीसगढ़ युवा मंच के जिलाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश कोर्राम नें बताया है,कि आज के धरना प्रदर्शन मे जिले के कई गांव के इलाको से लोग पहुंचे और अपने ऊपर हों रहे अत्याचार के खिलाफ आप बीती बताए जिसके तहत यह स्पष्ट समझ पड़ता है कि मसीही मानने वालों को कब्रिस्तान कि है बेहद जरूरत नहीं यह न्याय हक कि आंदोलन होते रहेंगे
जिला कोंडागांव के मसीही समाज के अध्यक्ष पास. सोना जी व उपाध्यक्ष ए. नेताम नें संयुक्त रूप से सभा मे भीड़ को कहा कि कुछ संगठन के लोग जबरन धर्मनांतरण का आरोप लगा किया जा रहा है राजनीति उससे अच्छा होगा जल्द ही सभी चर्चो मे जांच दल भेज जांच करवा करें दूध के दूध पानी का पानी और अगर जांच नहीं तो यह आरोप लगाना करें बंदl