अंतरराष्ट्रीय कराटे टूर्नामेंट में बस्तर के खिलाड़ियों का जलवा, जीते पदक

0
90

जगदलपुर । विशाखापट्टनम मे 8 व 9 जनवरी को आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों सहित भूटान, नेपाल, बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया । कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष आयोजित उक्त प्रतियोगिता में अन्य देशों के खिलाड़ी अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा पाए । प्रतियोगिता कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए संपन्न करवाया गया । बस्तर संभाग के कराटे खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लेकर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रधान के आधार पर पदकों पर अपना कब्जा जमाया । तथा प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षक फिल्म जगत के स्टार सुमन तलवार (गब्बर इज बैक फ्रेम) थे । उन्होंने सभी निर्णायक, प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । साथ ही सभी कराटे खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए मंच से नीचे आकर उनके साथ फोटो भी खींचवाया ।

उक्त अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में बस्तर के खिलाड़ी अनीता पोडियम, हिमानी ओटे, अनीश वेको, हर्षवर्धन झाड़ी, निकेत भगत, तँकेश्वर बेसरा, अभिषेक कावड़े, ओम नाग, संदीप डोंगा, धनेश्वर शोरी, ज्वाला सिंह ठाकुर, लक्ष्मी नारायण कश्यप आदि ने छत्तीसगढ़ शोतोकान कराते डो एसोसिएशन के अध्यक्ष व मुख्य प्रशिक्षक सरजीत सिंह बख्शी और टीम मैनेजर विजेंद्र नाथ ठाकुर तथा कोच भाग्य कुमार दगड़ा मांझी के मार्गदर्शन में टूर्नामेंट में खेलते हुए मेडल प्राप्त किए । प्रतियोगिता में मुख्य प्रशिक्षक सरजीत सिंह बख्शी ने +18 वर्ष के ऊपर काता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया । वहीं अन्य खिलाड़ी अनीश वेको, 55 किलोग्राम फाइट में गोल्ड मेडल, कुमारी अनिता पोडियम +40 किलोग्राम फाइट में गोल्ड मेडल प्राप्त किया । ज्वाला सिंह ठाकुर +18 वर्ष काता में सिल्वर मेडल, वही अन्य धनेश्वर शोरी -50 किलोग्राम फाइट में सिल्वर मेडल प्राप्त किया । वहीं अन्य खिलाड़ी ओम नाग-53 कि. ग्रा, अभिषेक कावड़े -56 कि. ग्रा, टंकेश्वर बेसरा -66 कि. ग्रा. फाइट में ब्रोंज मेडल प्राप्त कर बस्तर जिले का नाम रोशन किया ।

This image has an empty alt attribute; its file name is pushpa01.jpg

सभी विजयी खिलाड़ियों को बस्तर अंचल के कराटे प्रशिक्षक और खिलाड़ियों ने अपनी शुभकामनाएं दी।