- बुलेट से पत्नी रेखा के साथ दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे महापौर संजय पांडे
जगदलपुर नगर के मैत्री संघ स्थित गृह निवास में विधिवत पूजा अर्चना के बाद दंतेश्वरी मंदिर के लिए बुलेट में निकले महापौर संजय पांडे। इससे पहले घर में ही दिवंगत माता पिता के छाया चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर संजय पांडे और उनकी धर्मपत्नी रेखा पांडे ने आशीर्वाद लिया।
इसके बाद बुलेट पर सवार संजय पांडे अपनी धर्मपत्नी रेखा पांडे के साथ दंतेश्वरी मंदिर के लिए रवाना हुए। दंतेश्वरी मंदिर के मुख्य पुजारी ने पांडे दंपत्ति से पूजन अर्चन कराया। पूजन करने के बाद संजय रेखा पांडे बुलेट से ही शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर पहुंचे।