मतांतरित व्यक्ति के अंतिम संस्कार को लेकर विवाद

0
182
  •  मृतक के शरीर को दफनाने पर ग्रामीणों ने लगाई रोक
  • विहिप बजरंगदल की टीम ने ली ग्रामीणों की बैठक

जगदलपुर।बस्तर में मतांतरण धर्मान्तरण से जुड़े मामले लगातार आ रहे हैं।साथ ही लगातार विरोध की स्थिति भी बनती रहती है। धर्मान्तरित लोगों के शवों के अंतिम संस्कार को लेकर विवाद बस्तर संभाग में आम है। ऐसे मामले को लेकर बस्तर जिले के कोड़ेनार थाना क्षेत्र में दो दिनों से खींचतान की स्थिति बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक 25 अप्रैल को किसी बीमारी के चलते ईश्वर पिता अर्जुन निवासी छिंदबहार को बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया। जहां उसकी मौत हो गई। ईश्वर की मौत के बाद उके परिजनों ने पुलिस को बताया कि वे लोग अपने मूल धर्म को छोड़कर मतांतरित हो गए हैं। ईश्वर के शव को ग्राम में दफनाने को लेकर खींचतान बनी हुई है। खींचतान की खबर मिलने पर बाद विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के पदाधिकारियों ने गांव के लोगों के साथ बैठक की। बैठक में ग्रामवासियों ने एक सुर मे कह दिया कि हमारी संस्कृति परंपरा के विरुद्ध किसी भी प्रकार की गतिविधि करने नहीं दी जाएगी। बैठक में विहिप जिला मंत्री अमन शर्मा, नगर अध्यक्ष पवन राजपूत, बजरंगदल जिला सह संयोजक खिरेंद्र दास वैष्णव, जिला सह संयोजक मुन्ना कोरी, नगर सहमंत्री गौरव ठाकुर व अन्य कार्यकर्ता सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उपस्तिथ थे।