दल्लीराजहरा राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन किसने बाजी मारी….जाने कल का मुकाबला

0
828

दल्लीराजहरा – राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन आज दल्ली राजहरा के पंडित जवाहरलाल नेहरू फुटबॉल स्टेडियम में 2 मैच खेले गए जहां पहला मैच रामकृष्ण आश्रम नारायणपुर वर्सेस कल्याण ब्यावज भिलाई के मध्य खेला गया दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एक-एक गोल के बराबरी पर रहे भिलाई के जर्सी नंबर 9 भूपेश कुमार शर्मा ने पहले हाफ में पहला गोल कर अपनी टीम को एक शुन्य  से बढत दिलाये.  इसके उपरांत नारायणपुर के खिलाड़ियों ने काउंटर अटैक करते हुए दूसरे हाफ में 35 मिनट में रोहित कुमार ने एक गोल कर अपनी टीम को एक-एक की बराबरी पर ला खड़ा किया…. कार्यक्रम के

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

दौरान मुख्य अतिथि के रूप में श्री तपन सूत्रधार जी जीएम माइंस एंड रावघाट प्रोजेक्ट्स उपस्थित थे इनके अलावा विपिन कुमार जी जीएम माइंस दल्ली प्लांट श्री आर सी बेहरा जी एम झरन दल्ली माइंस श्री एस के पेरै जी सीनियर मैनेजर एच ईं एम.ई   श्री शैलेंद्र व्यास जी सीनियर मैनेजर उपस्थित थे इन सभी मंचस्थ अतिथियों  का राजहरा फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से हार्दिक स्वागत सत्कार किया गया इसके अलावा हमारे बीच विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अशोक ठाकुर जी संचालक ज्योति चिकित्सालय दल्ली राजहरा समाजसेवी श्री सतीश

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

कांबले जी श्री अशोक गोगड  एवं श्री सतीश सिंह जी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के अधिकारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे इन सभी अतिथियों का राजहरा फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक स्वागत सत्कार किया गया इस दौरान कार्यक्रम में श्री वरिष् खिलाडी  उदय कुमार जी आर एफ. ए. के सगठन सचिव  श्री. गौतम बेरा जी  उपाध्यक्ष श्री मुकुल वर्मा जी  दिलीप सुखदेव जी  आयोजन समिति के अध्यक्ष  श्री राजेन्द्र बेहरा जी 

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png

सचिव त्रि नाथ  नायडू जी श्री दिलिप सुखदेवै …मनोज परेरा सहित बड़ी संख्या में आयोजन समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे..वही ..स्पर्धा का दूसरा मैच .. राज रोमांस राजा एवं एनएफसी बचेली के बीच खेला गया जहां दोनों ही दे मध्यांतर तक दोनो ही टीमे 0-0 की बराबरी पर रहा इसके पश्चात दूसरे हाफ में राजहरा मांईस के   खिलाड़ी ने खेल के 20 मिनट में जर्सी नंबर 19 अनिल पोलार्ड ने शानदार मैदानी गोल कर अपनी टीम को एक चुनने की बढ़त दिलाई….और निर्धारित समय मे..राजहरा मांईस की टीम ..शुन्य के मुकाबले एक गोल से विजयी रही..

This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png

कल 08 फरवरी ..को दो मैच खेलै जायेंगे…. पहला मैच अंबिकापुर… एंव रायपुर के बीच तथा दूसरा मैच .रेलवे चरौदा..व् बिलासपुर के बीच खेला जायेगा