यातायात विभाग द्वारा आज विशेष अभियान चलाकर शुल्क वसूली के साथ ही यातायात नियमों का पालन करने समझाइश दी गई

0
461

जगदलपुर। यातायात विभाग द्वारा आज विशेष अभियान चलाकर 32 प्रकरण में 13200 रुपये समन शुल्क वसूला साथ ही समझाइश दी गई कि वाहन चलाते समय  यातायात नियमों का पालन करें।

यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बस्तर दीपक झा , एवं अति पुलिस अधीक्षक ओपी  शर्मा के मार्गदर्शन में उप पुलिस  अधीक्षक व यातायात स्टाफ द्वारा 18 मार्च से विशेष अभियान के तहत जगदलपुर शहर अन्तर्गत तेज गति से वाहन चालन , बिना सीट बेल्ट , बिना हेलमेट , गलत दिशा , सिग्नल जम्प , एव शहर के ब्यस्तम मार्ग पर नियमों के विरूद्ध नो पार्किंग में वाहन खड़ी कर आवागमन बाधित करने वाले व बिना लायसेंस के वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर सक्ती से कार्यवाही कर कुल 32 प्रकरण पर 13200 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया । जिसमें से शासकीय एवं निजी वाहनों पर ओव्हर स्पीड , पर कुल -12 प्रकरण लायसेंस निलंबन हेतु परिवहन विभाग को भेजा गया , अभियान के तहत कार्यवाही जारी है एवं चालानी कार्यवाही के साथ – साथ आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक एवं समझाईस भी दिया जा रहा है । पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार 18 मार्च से यातायात नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है । साथ ही यातायात पुलिस बस्तर के द्वारा जिले के सभी आम नागरिकों से अपील है कि यातायात नियमों का सदैव पालन कर वाहन चलाये एवं दुपहिया वाहन चालन पर हेलमेट व चार पहिया वाहन चालन पर सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से धारण कर वाहन चलाये । इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग प्रशासन व नगर निगम के तत्वधान में शहर में स्थित लावारिश , कबाड़ एवं अधिक दिनों मुख्य मार्गों पर खड़ी गाडियों जिससे सड़क दुर्घटनाएं की सम्भावनाएं बनी रहती है उनको पुलिस विभाग प्रशासन एवं निगम की संयुक्त टीम द्वारा दण्डात्मक कार्यवाही किया गया । साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शहर में लावारिश व मुख्य मार्गों में अधिक दिनों तक खड़ी वाहनों पर कठोर कार्यवाही किया जावेगा ।