मर्दापाल उप तहसील का हुआ शुभारंभ

0
201

आज कोण्डागांव जिले के उप तहसील कार्यालय मर्दापाल का शुभारंभ फीता काटकर छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप जी के मुख्यआतिथ्य मे संपन्न हुआ।

चंदन कश्यप ने कहा कि मर्दापाल मे उप तहसील के बनने से निश्चित ही इस क्षेत्र का विकास होगा और यहां के लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा।

साथ ही इस दौरान विधायक और कलेक्टर ने आई टी आई मे जाकर अध्ययनरत छात्र – छात्राओं से मुलाक़ात कर उनकी समस्या सुनी इस दौरान नारायणपुर विधायक और कलेक्टर कोण्डागांव ने 10 कम्प्यूटर और छात्र – छात्राओं के रहने के लिए स्थानीय छात्रावासों मे व्यवस्था करने के घोषणा की

इस दौरान कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, जनपद पंचायत अध्यक्ष शिवलाल मण्डावी, उपाध्यक्ष मनोज सेठिया, सुखराम पोयाम(अध्यक्ष-ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मर्दापाल),देवेन्द्र कोर्राम, रेवती मानिकपुरी,अनुक मंडावी, सालिक नेताम,वरुण सेठिया, यश्वर्य प्रसाद नाग,रामनाथ कोर्राम, मनी कोर्राम, मोती भोयर,गवर ठाकुर, रामपत कोर्राम, रसूल कश्यप, रति नाग,गींजरु कोर्राम, रुपसिंह मण्डावी, मयाराम नाग,श्यामलाल बघेल, आंनद यादव,लोकमन सिंह ठाकुर, नोहर भण्डारी, जगदेव बघेल, सुना सोढ़ी, दया कश्यप, पुरनसिंह मांझी,मोती कश्यप, देवनाथ यादव,रामबाई समपती साहू,सुलोचना मानिकपुरी, रमेश मण्डावी, सिताराम दिवान,अमर कोर्राम, रमेश यादव, जगरनाथ, रूपेन्द्र राना, विधायक सोशल मीडिया प्रतिनिधि भुवनेश्वर बघेल, धर्मा पाढ़ी प्रशासनिक अधिकारी और ग्रामवासी उपस्थित रहे।