जगदलपुर – कोरोना की वैश्विक महामारी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाये जा रहे अभियान से अस्पतालों में भर्ती जरूरतमन्द मरीजों के लिए वरदान साबित ही रह है। 18 वर्ष से अधिक लोगों का टीकाकरण होने के कारण रक्तदाताओं की कमी हो रही है ऐसे में अभाविप द्वारा चलाये जा रहे विशेष रक्तदान अभियान पहले रक्तदान फिर टीकाकरण से कई लोगों को जीवनदान मिल रहा है।
अभाविप के जिला संयोजक कमलेश दीवान ने बताया कि विगत कई दिनों से आवश्कतानुसार मरीजों की मदद की जा रही है अभाविप के आव्हान पर युवा कार्यकर्ता छात्र अपने स्वेच्छा से रक्तदान कर रहे हैं जिससे गम्भीर मरीजों को लाभ मिल रहा है । दीवान ने आगे युवा विद्यार्थियों से अपील करते हुये कहा कि वर्तमान में हो रही रक्तसंकट में हम सभी को टीकाकरण से पहले रक्तदान करने की आवश्यकता है।
गुरुवार को इस अभियान में आज एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने 2 यूनिट रक्तदान जरूरतमन्दों के लिये किया जिसमें रक्तदाता ,केदार दीवान,हरेंद्र कश्यप ने महारानी अस्पताल में भर्ती मरीज बीजापुर निवासी अंजू ,सोरगांव निवासी बुदरू कश्यप के लिए अपना रक्तदान कर मानवीय धर्म निभाया मरीज के परिजनों ने कार्यकर्ताओं को आभार जताते हुये धन्यवाद दिया।