दल्लीराजहरा/डौण्डी -एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा टोक्यो ओलंपिक में भाला फेक (जैवलिन थ्रो) प्रतियोगिता में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा के सम्मान में संपूर्ण भारत वर्ष में 7 अगस्त को राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस मनाया जा रहा है। बालोद जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सह सचिव संजय रावत ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य एथलेटिक्स एसोसिएशन के निर्देशानुसार बालोद जिला एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा भाला फेंक दिवस बालोद जिला खेल अधिकारी नरेंद्र ठाकुर, बालोद जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष अनिल खोबरागड़े, सचिव सुरेश वर्मा, सांसद प्रतिनिधि रामनारायण धनकर एवं गोरेलाल सोनी की गरिमामय उपस्थिति में हाईस्कूल मैदान डौंडी में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर विभिन्न वर्ग समूह के युवा खिलाड़ियों जयप्रकाश चुरेंद, मनोज कोमरे ,संजू नेताम, दिनेश भंडारी ,नितेश तारम, चंद्रशेखर कुमेटी, हितेंद्र , ओमेंद्र दनात,लीमन पिस्दा, लेखा , तामेश्वर खरांशु ,राहुल नेताम, भुनेश्वर प्रजापति, नितेश कुरेटी, चोमेश रावटे, कुंदन मंडावी, विष्णु राम बघेल ,कोमल सिंह, टोपेश्वर कुमार ,विजय कुमार, टिकेश्वर रावटे, उमेश सिहारे, दीपक सिवाना ,सूर्यकांत मंडावी, मिथिलेश उइके आदि ने भाला फेंक में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें