बस्तर पुलिस ने लोगों को लौटाए 100 से ज्यादा गुम सेलफोन

0
45
  •  टेक बैक योर प्रॉपर्टी अभियान का सार्थक असर
  • सायबर सेल जगदलपुर चला रही है यह अभियान

जगदलपुर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस एक ओर आपराधिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई रहा है, तो दूसरी ओर कम्युनिटी पुलिसिंग के जरिए आम जनता से तालमेल बनाकर बेहतर पुलिसिंग का भी कार्य कर रही है। पूर्व में बस्तर जिला पुलिस की सायबर सेल एवं थानों में लोगों के मोबाईल गुम जाने के संबंध में सूचना एवं आवेदन पत्र प्राप्त होते रहे हैं। इस पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने विशेष रूचि लेकर गुम मोबाईल की पतासाजी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं उप पुलिस अधीक्षक गीतिका साहू, नोडल अधिकारी सायबर सेल के पर्यवेक्षण में सायबर सेल की टीम द्वारा गुम मोबाईल की पता तलाश हेतु टेक बैक योर प्रॉपर्टी अभियान चलाया है।

इस अभियान के तहत सायबर सेल द्वारा सेलफोन अलग- अलग जगहों से बरामद किए गए 100 नग सेलफोन आज 17 दिसंबर को शौर्य भवन स्थित पुलिस ऑडिटोरियम लालबाग में संबंधित मोबाईल धारकों को बुलाकर डीआईजी एवं एसएसपी जितेंद्र सिंह मीणा के हाथों संबंधित मोबाईल स्वामियों के सुपुर्द किए गए। सुपुर्दनामा पर दिए गए मोबाईल फोन की अनुमानित कीमत 12 लाख रू से अधिक है। पूर्व में भी बस्तर पुलिस के द्वारा 900 नग से अधिक गुम मोबाईल फोन ढूंढकर संबंधित मोबाईल धारकों को सुपुर्दनामे पर दिए गए थे। एसएसपी ने उपस्थित नागरिकों को सायबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरों की उपयोगिता, सोशल मीडिया के सही उपयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी देते हुए पुलिस सहयोगी नागरिक बनने हेतु प्रेरित किया। गुम सेलफोन की बरामदगी में सायबर सेल के उप निरीक्षक अमित सिदार, प्रधान आरक्षक लोमश दीवान, आरक्षक गौतम सिन्हा, धर्मेंद्र ठाकुर, कृष्ण कुमार साबड़े, मुकुंदराम भंडारी, रवि कुमार, राधिका नेताम, ओमप्रकाश साहू, दीपक कुमार का विशेष योगदान रहा।