सरकार के दुष्प्रचार के खिलाफ आईटी सेल देगी तथ्यात्मक जवाब, अन्य प्रदेशों के हिसाब से छत्तीसगढ़ में बेहतर व्यवस्था

0
164

आरएसएस की अनुषांगिक संगठन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा छत्तीसगढ़ के कांग्रेसनीत भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ कोविड_19 की व्यवस्था के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है जिसका तथ्यात्मक जवाब देने के लिए आईटी सेल तैयार है जिससे आर एस एस व भाजपाई बेनकाब होंगे।

बिती रात कांग्रेस की प्रदेश आईटी सेल महत्वपूर्ण बैठक मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा की उपस्थिति में हुई, वर्चुअल बैठक में फेक न्यूज से लड़ने को लेकर गम्भीर चर्चा हुई।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

दो घण्टे चली महत्वपूर्ण बैठक में फेक न्यूज के खिलाफ मुहिम को मजबूत करने पर जोर दिया गया. जल्द ही फैक्ट चेक कमेटी का गठन किया जाएगा। सोशल मीडिया पर सकारात्मकता का माहौल बनाने की योजना भी बनाई गई। इसमें प्रदेश अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा, उपाध्यक्ष सागर सोलंकी, मणि वैष्णव, महासचिव आयुष पांडेय, शिखर कौशिक, स्नेहिल भारद्वाज, योगेश पानिग्रही, सहित सचिव, सहसचिव, ग्यारह लोकसभा अध्यक्ष शामिल हुए।

This image has an empty alt attribute; its file name is DPS-3-1.jpg

जनता तक सरकार की एक एक एक्शन को पहुंचाने के लिए 2 दिन में अंदरूनी तौर पर कांग्रेस तैयार कोविड स्पेशल ऑनलाइन फोर्स करेगी।