दल्लीराजहरा – दल्लीराजहरा वार्ड क्र 14 शहीद चौक निवासी चिन्मन देशमुख ट्रेक्टर लेने गया हुआ था वापसी में ग्राम दईहान रेलवे क्रासिंग पूल के निचे पानी भरा होने के कारण वह ऊपर ब्रिज से बाइक क्र CG 07 LU 7623 पार करने की कोशिश में लगा रहा तभी सामने से आती ट्रेन की चपेट में आने से वह टकराकर दूर जा गिरा एवं सिर पर चोट लगने की वजह से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई | पुलिस ने मार्ग कायम कर शव का पंचनामा कर आगे की करवाई की जा रही है |
मृतक के सम्बन्ध में जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार उसकी उम्र 28 साल है। वह सिविल ठेकेदारी का काम करता था। घर में माता पिता, दो बहन हैं। जिसमें एक बहन की शादी हो गई है। मृतक अविवाहित था और रेलवे के तहत ही बिजली पोल लगाने का काम किया करता था।
आसपास और भी मजदूर काम कर रहे थे उनसे प्राप्त जानकारी के अनुसार अंडर ब्रिज में पानी भरे होने के कारण अक्सर बाइक चालक पुराने रास्ते से ही पटरी क्रॉस करते हैं और इसी लापरवाही के चलते ठेकेदार को जान से हाथ धोना पड़ गया। वह पानी भरे होने के कारण पुराने रास्ते से बाइक उठाकर जा रहा था अचानक पटरी पर बाइक फंस गई। इस बीच तेज रफ्तार में माल गाड़ी भी आ गई बाइक निकालने की कोशिश करता रहा लेकिन नहीं निकली मालगाड़ी ने उन्हें चपेट में ले लिया।
बरसात में अंडर ब्रिज पर पानी भर जाने के कारण लोग मजबूरी में लोग दूसरे रास्ते से आना-जाना करते हैं और इसी लापरवाही के चलते ही लोग अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं और रेलवे भी ध्यान नहीं देती |