नवविवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या, दहेज़ के नाम पर प्रताड़ित करने का मामला, मृतिका के ससुराल वालों को किया गिरफ्तार

0
550

अर्जुन्दा – अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चिरचार में 30 नवम्बर को दोपहर टिकेश्वरी साहू पति घनश्याम साहू उम्र 24 वर्ष के दवारा अपने घर के ऊपरी मंजील के कमरे में फांसी लगाकर आत्म हत्या करने का मामला सामने आया है | नवविवाहिता द्वारा फांसी लगाकर

This image has an empty alt attribute; its file name is image-11.png

आत्महत्या करने पर थाना अर्जुन्दा में सुचना दी गई जिसके पश्चात् घटना स्थल का निरीक्षण कर शव का पंचनामा कार्यवाही कार्यपालिक दण्डाधिकारी द्वारा किया गया तथा शव का पी.एम. कराया गया, जिसका पी.एम. रिपोर्ट अभी नहीं आया है ।

पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

मामले की जांच के दौरान मृतिका के पिता गैंदलाल साह, मां कामीन बाई, बहन साधना साहू, भाई धमेन्द्र साहू, भाभी उमा बाई व गवाहन तिहारू राम, दरबारी राम साहू से पूछताछ की गई जिन्होंने अपने बयान में बताया की मृतिका के ससुराल पक्ष ससुर अंकालू, पति घनश्याम, जेठ देवेन्द्र, जेठानी पुष्पा व जेठानी के पिता लोचन द्वारा शादी में दहेज कम लाये हो कहकर

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png

प्रताडित करना व मृतिका द्वारा अपने पति व जेठानी को संदिग्ध हालत में देख लेने से ससुराल पक्ष दवारा प्रताड़ित करने के कारण मृतिका दवारा शादी के 6 माह के अंदर फांसी लगाकर आत्म हत्या की है और जब ससुराल पक्ष से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि टिकेश्वरी साह जो घर पर अकेली थी कभी कभी छाती में अचानक दर्द होना बताती थी, जो अपने मकान के ऊपर कमरे में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-3.png

नवविवाहिता के मृत्यु पर थाना अर्जुन्दा में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक -238,धारा-304(बी),34 भादवि. के उक्त पाँच आरोपियों अंकालू राम साहू, लोचन राम साहू, पुष्पा साहू, घनश्याम साहू और देवेन्द्र साहू गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-8.png