रकम दोगुनी करने का लालच देकर डकार गए 3 करोड़

0
83
  •  पति -पत्नी और भाई को गिरफ्तार किया पुलिस ने
  • 70 लोगों को दिया था रकम डबल करने का झांसा
    जगदलपुर दुगुनी रकम देने का झांसा देकर 70 लोगों को 3 करोड़ रुपए से भी अधिक की चपत लगाने वाले दंपत्ति और उनके एक परिजन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों पुरुष सगे भाई हैं।
    आरोपी खुद को किसी अभिकर्ता बताकर डेली व मासिक किस्तों में रकम कलेक्शन किया गया। निवेशकों से कहा गया था कि वर्षभर बाद दोगुनी रकम का भुगतान किया जाएगा।
    आरोपियों में जोगेंद्र यादव उर्फ जूगनू पिता स्व. मयाराम यादव 47 साल निवासी लालबाग हाउसिंग बोर्ड कालोनी जगदलपुर, अरूणा यादव पति जोगेंद्र यादव 43 साल निवासी लालबाग हाउसिंग बोर्ड कालोनी जगदलपुर और उत्तम यादव पिता स्व. मयाराम यादव 50 साल निवासी महादेव घाट जगदलपुर शामिल हैं। महारानी वार्ड जगदलपुर निवासी वेंकटेशवर राव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 7 अगस्त 2021 को जोगेंद्र यादव उर्फ जूगनू पिता स्व. मयाराम यादव एवं उसकी पत्नी अरूणा यादव व जोगेंद्र के भाई उत्तम यादव निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी लालबाग जगदलपुर द्वारा शहर के शासकीय अशासकीय कर्मियों व व्यापारियों से दैनिक व मासिक किस्तों में रकम लेकर सालभर बाद दोगुनी रकम देने की बात कही गई थी। इन तीनों ने 70 लोगों से कुल 3 करोड़ 3 लाख 12 हजार 808 रूपए लोगों से वसूले थे। जमाकर्ताओं को धोखे में रखकर अभी तक रूपए वापस नहीं किए हैं। जमा रकम किसी को न देकर अभिकर्ता जोगेंद्र यादव, अरूणा यादव व उत्तम यादव ने राशि का गबन, सभी लोगों के साथ छल धोखाधाड़ी की है। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में धारा 409, 420, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई। उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपियों की तलाश की गई।आरोपी जोगेंद्र यादव, अरूणा यादव और उत्तम यादव को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में सभी लोगों से स्वंय को अभिकर्ता बताकर डेली, मासिक कलेक्शन कर वार्षिक भुगतान में रकम दुगना कर वापस देने की बात कही थी और 3,03,12,808 रूपए को वापस नहीं कर पाए। तीनों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक लीलाधर राठौर, उप निरीक्षक लोकेश्वर नाग, प्रधान आरक्षक अनिल कन्नौजे, आरक्षक युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार, भृगु कश्यप, रीना अनंत ने अहम भूमिका निभाई।