दल्ली राजहरा नगर पालिका की बारिश ने खोली पोल

0
1337

दल्लीराजहरा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 22 मैं लिटिल बर्ड एकैडमी स्कूल के सामने नगर पालिका के द्वारा घरों के सामने कांक्रीट का कार्य किया गया था किंतु नाली की सफाई व्यवस्था एवं जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों के घरों में एवं सड़क पर पानी भरकर तालाब बन गया वार्ड क्रमांक 22 की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है हाई स्कूल नंबर 2 सड़क के दोनों ओर गंदगी फैली रहती है, सड़क के किनारे पानी भरा रहता है, जिससे मच्छर पनप रहे हैं नाली की सफाई नहीं हो रही है। नहीं फागिंग मशीन चलाई जा रही है। जहां एक ओर शहर में को डेंगू जैसी बीमारी का दस्तक देखने को मिल रहा है वही नगर पालिका की इस तरह की लचर सफाई व्यवस्था से, वार्डवासीयों के मन में दहशत का वातावरण है । वहीं दूसरी ओर सफाई कर्मचारी रोजगार के अभाव में आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं,। यहां पर यह भी बताना लाजमी हैं कि वार्ड क्रमांक 22 नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर का वार्ड है। जिन्हें प्रत्येक वर्ष निधि के रूप में 37.50 लाख रुपए के रूप में प्राप्त होता है।

सुरेश जायसवाल (पूर्व पार्षद वार्ड क्रमांक 22)- वार्ड क्रमांक 22 में मछली मार्केट एवं श्रमिक बस्ती है किंतु सफाई व्यवस्था के अभाव में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है जाम नालियों में गंदगी बजबजाकर पानी सड़क पर बह रहा है,नगर पालिका के अध्यक्ष का वार्ड होने के बाद भी इस तरह की निष्क्रियता अध्यक्ष की नाकामी को दिखाता है ।