सोनसाय कश्यप ने तीन गांवों में किया जनसंपर्क

0
30

बकावंड जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के बस्तर विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी सोनसाय कश्यप ने तीन गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की।

कश्यप ने अपने समर्थकों के साथ ग्राम कोलाहल, राताखंडी और मांझीगुड़ा में जनसंपर्क अभियान चलाया। सोनसाय कश्यप के समक्ष गांव वालों ने शिकायत की कि राताखंडी से मांझीगुड़ा जाने का रास्ता बहुत खराब है। चार पहिया गाड़ी नहीं चल पाती। बरसात के समय कोई बीमार पड़ जाए या किसी महिला के डिलवरी का समय आ जाए, तो उन्हें कांवड़ में ढो कर दो किलोमीटर दूर मुख्य मार्ग तक ले जाना पड़ता है। राताखंडी में पचास घर हैं, लेकिन अभी तक इस गांव में रोड नहीं बनी है। 15 साल भाजपा सत्ता में रही, 5 साल कांग्रेस ने शासन किया, लेकिन ग्रामवासियों का समस्याओं का समाधान करने को कोई नहीं आया। ग्रामीणों ने कहा कि वोट मांगने तो सब आते हैं, लेकिन समस्याओं का समाधान करने कोई नहीं आता। सोनसाय कश्यप ने आश्वासन दिया यदि हमारी सरकार बनती है या मैं विधायक बनता हूं, तो सबसे पहले मेरा प्रथम दायित्व सड़क, बिजली, पानी, अस्पताल की सुविधा उपलब्ध कराने का रहेगा। उन्होंने ग्रामीणों से वादा किया कि राताखंडी से मांझीगुड़ा तक सड़क बनाई जाएगी। ग्रामीणों ने विश्वास दिलाया कि बस्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी सोनसाय कश्यप को ही वोट देंगे। जनसंपर्क अभियान के दौरान निलम्बर भद्रे, ओमप्रकाश रजक, सोबाराम, रूकदर, उदय बघेल, लक्षण और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।