संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने किया माहेश्वरी भवन में बीपीएल कार्ड धारियों एवं विद्या ज्योति स्कूल में फ्रंटलाइन वारियर्स टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ

0
309

जगदलपुर / वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद लोगों में टीका लगवाने की होड़ मच गई है। जिसके चलते क्षेत्र में लगातार वैक्सीन केन्द्रो को खोले जाने की मांग बढ़ रही है इसी के मद्देनजर आज बीपीएल कार्ड धारकों के लिए एक और टीकाकरण केंद्र का प्रारंभ जगदलपुर विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ,महापौर सफीरा साहू, नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे द्वारा माहेश्वरी भवन मे किया गया। दूसरी ओर कल राज्य सरकार सरकार द्वारा पत्रकारों,वकीलो एवं अन्य वर्गो क़ो भी फ्रंटलाइन वारियर्स दर्जा दिया गया। उनके लिए आज विद्या ज्योति स्कूल को क़ो टीकाकरण केंद्र बनाया गया दोनों ही केन्द्रो की शुरुआत आज प्रातः जैन के द्वारा प्रारंभ की गई ।जैन ने बताया कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा इस महामारी की रोकथाम के लिए कड़ी निगरानी रखी गई है इसमें टीकाकरण का कार्य प्रमुखता से कराने की है इसी परिपेक्ष में आज दो और केंद्र खोले गए हैं जैसे-जैसे वैक्सीन की आपूर्ति होगी वैसे ही नये केंद्र खोले जाएंगे श्री जैन ने जनता से अपील की है कि वे जल्द से जल्द वे टीका लगवा ले |

उल्लेखनीय है कि संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन ने टीकाकरण के लिए अपने विधायक निधि की राशि 2 करोड रुपए और 1 माह का वेतन भी वैक्सीनेशन के लिए दान में दे दी है। विधायक जैन ने प्रदेश के पत्रकारों’वकीलों एवं अन्य वर्गों को को फ्रंटलाइन बैरियर्स का दर्जा देने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार माना है ।

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

आज शुभारंभ अवसर पर नगर निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल, शहरी टीकाकरण प्रभारी डी पी बस्तीहा सहित माहेश्वरी समाज के श्याम सोमानी,गजेंद्र चांडक, शिवनारायण चांडक, तेजमल राठी, जुगत मल चांडक,दीपक पनपालिया,वीरा राठी, सौरभ मोतीवाला , अनिल केला चंद्रेश राठी सहित प्रशासनिक एवं स्वास्थ अमला मौजूद रहा |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg