सांसद के लताड़ के बाद सुधरी धरमपूरा कोविड़ सेंटर की व्यवस्था, दिन में दो फेरे लगाए एसडीएम ने, नदारद चिकित्सक ने ली मरीजों की सुध

0
342

जगदलपुर। कोविड सेंटर धरमपूरा की व्यवस्था पटरी पर लौट रही है CITY MEDIA CG TEAM द्वारा लगातार इसकी कमी खामी प्रसारित कर रही थी जिसे संवेदनशील सांसद दीपक बैज द्वारा संज्ञान में लेकर एसडीएम जीआर मरकाम को व्यवस्था दुरुस्त करने फटकार लगाई थी जिसके बाद एसडीएम लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहें हैं। इस सेंटर के प्रभारी डॉ मनीष पांडेय के भी दर्शन हुए।इन सब बातों के बीच यहां की साफ-सफाई स्वीपर वह सफाईकर्मी भी कर रहें हैं। खाना व्यवस्था वाले ठेकेदार को भी एसडीएम द्वारा चेतावनी देने के बाद मंगलवार रात को पुलाव, फ्राइड दाल व पके रोटी भी परोसा गया जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भोजन व्यवस्था भी सुधर रही है। कोविड सेंटर धरमपूरा में रहने वालों ने सांसद दीपक बैज का आभार व्यक्त किया तथा CITY MEDIA CG TEAM का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ज्ञात हो कि कोविड19 वैश्विक आपदा कुछ लोगों के लिए अवसर बन कर आया है किंतु सामाजिक सरोकार के तहत् जनता की समस्यायों को शासन-प्रशासन के समक्ष उठाया जायेगा जिससे व्यवस्था दुरुस्त हो।