दिनांक -15.04.2023 पुलिस अधीक्षक, डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर के मार्गदर्शन पर अनुविभागीय अधिकारी गुण्डरदेही गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण में जिले के अवैध जुआ ,सटटा ,शराब पर कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया। जिस पर टीम द्वारा थाना रनचिरई क्षेत्र के 1. धर्मवीर साहू पिता भुवन लाल साहू उम्र 35 वर्ष पता बटरेल थाना जामगांव जिला दुर्ग को ग्राम परसाही खार के पास तांदुला नहर के किनारे रनचिरई आम जगह पर सटटा पटटी लिखते समय रेड कार्यवाही किया गया जिसके कब्जे से अंको को लिखा सटटा पटटी, डाट पेन नगदी रकम 3000 रूपये जप्त किया गया। 2. अनिल कुर्रे पिता केसरू कुर्रे उम्र 25 वर्ष पता- क्वाटर न ए1, सडक न 12 सेक्टर 02 भिलाई जिला दुर्ग को ग्राम परसाही खार के पास तांदुला नहर के किनारे रनचिरई आम जगह पर सटटा पटटी लिखते समय रेड कार्यवाही किया गया जिसके कब्जे से अंको को लिखा सटटा पटटी, डाट पेन नगदी रकम 2030 रूपये जप्त किया गया। आरोपियो के विरूद्ध थाना रनचिरई में अपराध क्र 28/2023 धारा -4 (क) जुआ एक्ट एवं छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022, धारा 6 के तहत कार्यवाही किया गया।जप्ती- 01 नग प्लेटिना मोटरसायकल, 01 नग बुलेट मोटर सायकल, 03 नग मोबाईल फोन , नगदी 5030 रूपये बरामद किया गया। आरोपियो के विरूद्ध छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022, धारा 6 के तहत बालोद जिला में पहली कार्यवाही किया गया है। दोनो आरोपियो को अपराध अजामानतीय होने से जेल भेजा गया। उक्त प्रकरण मे सउनि धरम भूआर्य, प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम, प्रधान आरक्षक ओम प्रकाष ध्रुवे , आरक्षक विवेक शाही, आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक राहुल मनहरे, आरक्षक आकाष दुबे, आरक्षक पूरन देवांगन , आरक्षक मिथलेष यादव की सराहनीय भूमिका रही है।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें